अप्रैल 2025 इष्टि-अन्वाधान

अप्रैल महीने की इष्टी और अन्वाधान की तिथि और उपाय, इससे होती है सभी मनोकामनाएं पूर्ण 


सनातन धर्म के परंपरा में अन्वाधान और इष्टि जैसे पर्व का विशेष महत्व है। ये दोनों वैष्णव संप्रदाय से जुड़े श्रद्धालुओं के अनुष्ठान हैं जो विशेष रूप से अमावस्या, पूर्णिमा और शुभ मुहूर्तों पर किए जाते हैं। इस साल अप्रैल महीना में अन्वाधान व्रत 27 अप्रैल को और इष्टि व्रत 28 अप्रैल को मनाया जाएगा। 


वैष्णव संप्रदाय के श्रद्धालु रखते हैं अन्वाधान पर उपवास 

अन्वाधान व्रत वैशाख मास की अमावस्या के अवसर पर रखा जाता है। संस्कृत में ‘अन्वाधान’ का अर्थ होता है हवन के बाद अग्नि को जलाएं रखने के लिए ईंधन जोड़ना। इसका प्रमुख कार्य हवन की अग्नि को प्रज्वलित रखना होता है क्योंकि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अग्नि का बुझ जाना अशुभ संकेत माना होता है।

इस दिन वैष्णव संप्रदाय के श्रद्धालु उपवास करते हैं और विधिवत रूप से भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। साथ ही, अन्वाधान पर्व के दौरान अग्नि को जलाए रखने के लिए उसमें समिधा, घी और हवन सामग्री नियमित रूप से अर्पित की जाती है। यह कार्य न केवल पवित्रता और धर्म का प्रतीक है, बल्कि यह मानसिक एकाग्रता और अनुशासन भी सिखाता है।


इष्टि अनुष्ठान से होती है संतान की प्राप्ति

इष्टि का शाब्दिक अर्थ ‘भेंट’ है। यह अनुष्ठान किसी विशेष मनोकामना या कार्य की पूर्ति के लिए किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस पर्व को संतान की प्राप्ति, धन की वृद्धि, सफलता और परिवार की समृद्धि के लिए करना फलदायक माना जाता है और इस वर्ष इष्टि व्रत 28 अप्रैल को मनाया जाएगा। 


विष्णु सहस्त्रनाम का करें पाठ

  • सुबह के समय स्नान कर स्वच्छ और पवित्र स्थान पर वेदी बनाएं।  
  • फिर अग्नि प्रज्वलित कर उसमें घी, तिल, जौ, फल व अनाज की आहुति दें।  
  • साथ ही, विष्णु सहस्त्रनाम पढ़ें तथा  विष्णु मंत्र का जाप करें और भगवान विष्णु के भजन गाएं।  
  • पूजा के अंत में आरती करें और परिवार के सदस्यों में प्रसाद बांटें।


इष्टि और अन्वाधान के दिन करें जरुरतमंदों को दान

  • इस दिन चंद्र दर्शन अवश्य करें और ‘श्री चंद्राय नमः’ मंत्र का 108 बार जप करें।
  • भगवान विष्णु को तुलसी और पीले फूल अर्पित करें।
  • जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र और तिल का दान करें।
  • व्रत के दिन सात्विक भोजन करें और झूठ बोलने तथा गुस्सा करने से बचें।

........................................................................................................
श्री महाकाली चालीसा (Shri Mahakali Chalisa)

जय जय सीताराम के मध्यवासिनी अम्ब,
देहु दर्श जगदम्ब अब करहु न मातु विलम्ब ॥

गृह प्रवेश पूजा विधि

गृह प्रवेश पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू अनुष्ठान है जो नए घर में प्रवेश करने से पहले किया जाता है। आम तौर पर जब व्यक्ति नया घर बनाता है या किसी नए स्थान पर जाता है, तो वहां की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए गृह प्रवेश पूजा की जाती है।

महादेव शंकर हैं जग से निराले - भजन (Mahadev Shankar Hain Jag Se Nirale)

महादेव शंकर हैं जग से निराले,
बड़े सीधे साधे बड़े भोले भाले ।

महाकाल नाम जपिये, झूठा झमेला (Mahakal Naam Japiye Jutha Jhamela)

महाकाल नाम जपिये,
झूठा झमेला झूठा झमेला,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।