विवाह पंचमी पर शादी क्यों नहीं होती ?

Vivah Panchami: विवाह पंचमी पर हुआ राम-सीता का विवाह, जानिए इस दिन क्यों नहीं होती है शादियां


मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को विवाह पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। यह हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व है। आमतौर पर हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह तिथि नवंबर या दिसंबर के महीने में आती है। इस बार यह तिथि 6 दिसंबर 2024  को मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था। इसी के चलते विवाह पंचमी को बड़े उत्साह के साथ अयोध्या और जनकपुर में मनाया जाता है। इस दिन भक्तजन भगवान राम और सीता की पूजा करते हैं और उनके आदर्श विवाह का स्मरण करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस पवित्र दिन पर विवाह नहीं होते हैं।

विवाह पंचमी पर नहीं होती है शादियां


हिंदू मान्यताओं के अनुसार विवाह पंचमी के दिन विवाह करना शुभ नहीं माना जाता है। यह दिन भगवान राम और माता सीता के विवाह की याद में विशेष है। उनका विवाह मानवता के लिए एक आदर्श है, लेकिन उनकी जीवन में अनेक कष्ट और परेशानियां आईं थी। कुछ पौराणिक मान्यताओं के अनुसार  इसी दिन विवाह करने से भगवान राम और सीता के  जीवन में कठिनाइयों का दौर शुरू हुआ। इसलिए इस दिन को केवल उनके विवाह की पूजा के लिए ही सही माना जाता है, न कि किसी अन्य व्यक्ति के विवाह के लिए।

विवाह पंचमी पर करें उपाय


यदि आपके वैवाहिक जीवन में कठिनाइयां आ रही है, तो विवाह पंचमी के दिन आप कुछ उपाय आपके वैवाहिक जीवन को सुखी बना सकते हैं।

1. भगवान राम-माता सीता की पूजा करें

विवाह पंचमी के दिन भगवान राम और माता सीता की विशेष पूजा करें। यदि संभव हो तो पति-पत्नी मिलकर पूजा करें और "श्री सीतारामाय नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके अलावा सुंदरकांड का पाठ करें ,विशेषकर ‘सीता-राम विवाह’ कांड का पाठ। इससे पति-पत्नी के बीच सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

2. शिव-पार्वती की पूजा करना लाभकारी 

विवाह पंचमी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करना भी लाभकारी माना जाता है। इससे दांपत्य जीवन में शांति आती है और पति-पत्नी के बीच संबंध और मधुर होते हैं। वैवाहिक जीवन की समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आप पंचमुखी रुद्राक्ष भी पहन सकते हैं।

3.दान करें

विवाह में कठिनाई आ रही है तो इस दिन जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र का दान करें। दान में लाल रंग के वस्त्र और मिठाई देना शुभ माना जाता है।वहीं इस दिन विवाहिता स्त्री इस दिन अपना मंगलसूत्र और सिन्दूर जरूर  सहेजे।

विवाह पंचमी पर पूजा का मुहूर्त


पंचांग के अनुसार विवाह पंचमी पर पूजा करने के कई शुभ मुहूर्त है। जिनसे आपके वैवाहिक जीवन में आने वाली परेशानियां खत्म होंगी।

  • ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 5 बजकर 12 मिनट से 6 बजकर
  • विजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से 02 बजकर 38 मिनट तक
  • गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 21 मिनट से 05 बजकर 49 मिनट तक
  • अमृत काल- सुबह 06 बजकर 38 मिनट से 08 बजकर 12 मिनट तक

........................................................................................................
गणपति गजवदन वीनायक (Ganpati Gajvadan Vinayak)

गणपति गजवदन विनायक,
थाने प्रथम मनावा जी,

चरण कमल तेरे धोए धोए पीवां (Charan Kamal Tere Dhoye Dhoye Peevan)

सिमर सिमर नाम जीवा
तन मन होए निहाला,

कृपा करे रघुनाथ जी, म्हने सत देवे सीता माता (Kripa Kare Raghunath Ji Mhane Sat Deve Sita Mata)

कृपा करे रघुनाथ जी,
म्हने सत देवे सीता माता,

बीच भंवर में फसी मेरी नैया (Beech Bhawar Mein Fasi Meri Naiya)

बीच भंवर में फसी मेरी नैया,
तुम्ही हो खिवैया माँ,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।