Logo

श्री गायत्री शक्तिपीठ, द्वारका

श्री गायत्री शक्तिपीठ, द्वारका

 गुजरात के द्वारका में स्थित है गायत्री शक्तिपीठ, 50 साल पुराना है मंदिर का इतिहास 



द्वारका में श्री गायत्री शक्तिपीठ, माँ गायत्री का एक मात्र मंदिर है। इस मंदिर की स्थापना सन् 1983 में हुई थी। बता दें कि यह मंदिर भक्ति भारत द्वारा लिखा गया प्रथम माँ गायत्री मंदिर है। यहाँ गायत्री माता की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहती है। इसके साथ ही गायत्री परिवार के लोगों के लिए भी यह पूजनीय मंदिर है। यहां साल में एक बार मंदिर की स्थापना दिवस पर अन्नकूट का आयोजन होता है। मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर से माँ गायत्री मंदिर का पूरा दृश्य दिखाई देता है। माँ गायत्री अपने गर्भगृह में दो और माता, मां सावित्री और माँ कुंडलिनी के साथ रहती हैं। 




मंदिर की विशेषता 


धार्मिक तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यहां एक धर्मशाला भी है। मंदिर के परिसर में प्रसाद, बैठने की बेंच, सीसीटीवी सुरक्षा और सोलर पैनल जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अगर आप भी इस मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि मंदिर में  प्रवेश निःशुल्क है। 




कैसे पहुंचे 


श्री गायत्री शक्तिपीठ, द्वारका बीच के पास गुजरात में स्थित है।  मंदिर पहुंचने का निकटतम रेलवे स्टेशन द्वारका रेलवे स्टेशन है। आप यहां से मंदिर तक पहुंचने के लिए सवारी की सहायता ले सकते हैं।


........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang