शारदीय नवरात्रि के किस दिन होगी कौन सी देवी की पूजा शारदीय नवरात्रि देवी दुर्गा के सभी रूपों की पूजा के लिए जानी जाती है, जो अश्विन माह में आती है। इस वर्ष यह 22 सितम्बर, सोमवार से शुरू हो रहा है और 30 सितम्बर, मंगलवार को समाप्त होगा। यदि नवरात्रि सोमवार से शुरू होती है, तो ऐसा कहा जाता है कि देवी दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं, जो स्थिरता और धन का प्रतीक है।