शारदीय नवरात्रि के व्रत नियम शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व इस साल 22 सितंबर 2025 से शुरू होकर 1 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा। आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से लेकर नवमी तक चलने वाला यह महापर्व देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की साधना और उपासना का समय है। भक्त पूरे नौ दिनों तक व्रत, जप और पूजा-पाठ कर मां की कृपा पाने का प्रयास करते हैं।