Logo

गणेश विसर्जन की परंपरा कैसे शुरू हुई

गणेश विसर्जन की परंपरा कैसे शुरू हुई

क्यों किया जाता है गणेश विसर्जन? जानिए क्या है इसकी कहानी


सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दौरान भक्त पूरी श्रद्धा के साथ गणपति जी का अपने घर में स्वागत करते हैं। इस उत्सव को 10 दिनों तक मनाया जाता है। लोग अपनी श्रद्धा के अनुसार, डेढ़ दिन, 3 दिन, 5 दिन, 7 दिन या 10 दिनों के लिए गणेश जी की स्थापना करते हैं। अंत में विधि-विधान से उनका विजर्सन किया जाता है। गणेश विजर्सन अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है। तो आइए इस आलेख में गणेश विसर्जन के कारण और पौराणिक कथा को विस्तार से जानते हैं। 



क्यों करते हैं विसर्जन? 


हिंदू धर्म में गणपति जी को प्रथम पूज्य माना गया है। गणेश पूजन के बाद भगवान गणेश से प्रार्थना की जाती है। प्रार्थना में भक्त भगवान गणेश से अगले साल फिर से सुख-समृद्धि और खुशियों के साथ घर में पधारने की विनती करते हैं। इसके पीछे एक पौराणिक कथा भी है। 



क्या है गणेश विसर्जन पौराणिक कथा? 


अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणपति को जल में विसर्जित कर दिया जाता है। दरअसल, गणेश जी जल तत्व के अधिपति हैं। पुराणों के अनुसार, वेद व्यास जी भगवान गणेश को कथा सुनाते थे और बप्पा उसे लिखते थे। कथा सुनाते समय वेद व्यास जी ने अपने नेत्र बंद कर लिए। वो 10 दिन तक कथा सुनाते गए और बप्पा उसे लिखते गए। लेकिन, जब दस दिन बाद वेद व्यास जी ने अपने नेत्र खोले तो देखा कि गणपति जी के शरीर का तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया था। वेद व्यास जी ने उनका शरीर ठंडा करने के लिए ही उन्हें जल में डुबा दिया जिससे उनका शरीर पुनः ठंडा हो गया। कहा जाता है कि उसी समय से यह मान्यता चली आ रही है कि गणेश जी को शीतल करने के लिए ही गणेश जी को विसर्जित किया जाता है।



जानिए विसर्जन की दूसरी कथा


एक अन्य पौराणिक कथा के अनुसार भगवान गणेश जी की दक्षिण में अपने भाई कार्तिकेय के यहां कुछ दिनों के लिए रहने गए। गणेश जी ने वहां रहते हुए सबका मन मोह लिया। फिर 10 दिन बाद वह वहां से ​अपने धाम के लिए विदा हुए और इस दौरान भगवान कार्तिकेय समेत सभी लोग काफी भावुक हो गए। तब उन्होंने गणपति जी को अगले साल फिर से आने का न्योता दिया। धार्मिक मान्यता हैं कि तभी से गणेश चतुर्थी के 10वें दिन गणेश जी का विसर्जन का प्रत्येक साल मनाया जाता है। 


........................................................................................................
महाकुंभ के लिए 3 जरूरी उपाय

इस साल, 13 जनवरी से 27 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु और साधु-संत संगम के तट पर एकत्रित होंगे, जहां पवित्र गंगा, यमुना और संगम के जल में स्नान करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

कुंभ से जरूर घर लाएं ये 3 चीजें

महाकुंभ का मेला हर बार अपार श्रद्धा और धूमधाम के साथ आयोजित किया जाता है। विशेष पुण्य और आशीर्वाद की प्राप्ति के साथ, यह स्नान जीवन को नई दिशा और शांति प्रदान करता है।

घर बैठे पाएं महाकुंभ का पुण्य

अब वह समय नजदीक है, जब प्रयागराज के संगम तट पर बड़े-बड़े तंबू, नागा साधुओं की भीड़, चिलम सुलगाते बाबा और जटाएं लहराते संतों के संग सैकड़ों श्रद्धालु डुबकी लगाते दिखाई देंगे। यह दृश्य लगभग 13 जनवरी से देखने को मिलेगा, जब महाकुंभ मेला शुरू होगा।

शाही स्नान करने के बाद क्या उपाय करें

महाकुंभ हिंदू धर्म के सबसे बड़े समागमों में से एक है। 13 फरवरी से प्रयागराज में इसकी शुरुआत होने जा रही है। ये 45 दिनों तक चलेगा और 26 फरवरी को शिवरात्रि के मौके पर खत्म होगा।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang