घर में शिवलिंग की स्थापना करनी चाहिए या नहीं, जान लीजिए सभी नियम
देवों के देव महादेव को उनके भोले स्वभाव के कारण भोलेनाथ भी कहा जाता है। भगवान शिव का स्वभाव जितना भोला है, उतना ही तेज है उनका क्रोध। महादेव के भोले और दयालु स्वभाव के कारण हर भक्त उनकी पूजा करता है। वे जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्त की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। भगवान शिव के शिवलिंग की पूजा करने उनके भक्त मंदिरों में जाते हैं। उसकी स्थापना अपने घर में भी करते हैं। लेकिन कई लोगों का आज भी ये सवाल है कि क्या शिवलिंग की स्थापना घर में करनी चाहिए या नहीं। साथ ही शिवलिंग की स्थापना को लेकर कौन-कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए। भक्त वत्सल की धर्म ज्ञान सीरीज के इस लेख में इन्हीं सवालों का जवाब जानेंगे।
हिन्दू धर्म में शिवलिंग का खास महत्व है। भगवान शिव के आराधक शिवलिंग की पूजा करते हैं। ज्योतिष की मानें तो घर के मंदिर में शिवलिंग रखने से अनेक धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ होते हैं। शिवलिंग को मंदिर में स्थापित करने से घर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। इसकी पूजा और इसकी सेवा करके व्यक्ति अपनी आत्मा को पवित्रता और शांति की अनुभूति कराता है।
शिवलिंग की पूजा एक परिवार को एकजुट करने में मदद कर सकती है। इसकी सामान्य सेवा से आत्मिक संबंध बनते हैं और परिवार के सदस्यों के बीच सौहार्द्र बढ़ता है। घर के मंदिर में शिवलिंग रखने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। साथ ही सकारात्मकता, समृद्धि और कल्याण की ऊर्जा घर में प्रवाहित होती है। लेकिन घर में शिवलिंग को स्थापित करने के कुछ नियम भी होते हैं।
घर में शिवलिंग लाते समय इन बातों का रखें ध्यान
घर में कुछ विशेष तरह के शिवलिंग रखने चाहिए। कभी भी आपको टूटे हुए शिवलिंग को घर में नहीं रखना चाहिए। टूटा हुआ शिवलिंग अपूर्णता का प्रतीक होता है और नकारात्मक ऊर्जा ला सकता है। ऐसे में आपको क्षतिग्रस्त शिवलिंग को घर में नहीं लाने की सलाह दी जाती है। आपको हमेशा पूरी तरह सकारात्मक प्रतिष्ठा वाले शिवलिंग का चयन करने की सलाह दी जाती है।
घर में शिवलिंग स्थापना के नियम
अगर आप घर के मंदिर में शिवलिंग की स्थापना करने जा रहे हैं तो कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है। शिवलिंग की लंबाई या ऊंचाई अंगूठे के ऊपरी पोर से ज्यादा न हो। अगर आप अपने घर में इससे बड़ा शिवलिंग रखते हैं तो ये आपके लिए फलीभूत नहीं होगा। बड़ा शिवलिंग रखने का मतलब है कि शिवजी को आप अपने घर में तांडव करते हुए देखना चाहते हैं। घर में अगर शिवलिंग की स्थापना की गई है तो कभी भी घर बंद नहीं होना चाहिए। घर पर कोई न कोई जरूर होना चाहिए जो उनकी पूजा जरूर करें। अगर आप शिवजी को अपने घर के किसी मंदिर में स्थापित कर रहे हैं तो साफ-सफाई को विशेष ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि शिव जी को साफ-सफाई बहुत पसंद है।
शिवलिंग से जुड़ी जरूरी बातें
घर में स्थापित शिवलिंग को तांबे के लोटे से जल चढ़ाना भी जरूरी है। शिवलिंग पर हमेशा जलधारा बहती रहनी चाहिए। शिवलिंग की स्थापना ऐसी जगह नहीं करें जहां कमरा बंद हो। शिवलिंग खुली जगह पर स्थापित होना चाहिए। घर में शिवलिंग की स्थापना अकेले नहीं होने चाहिए। उनके साथ उनका पूरा परिवार भी होना चाहिए। शिवलिंग के साथ माता गौरी और गणेश जी की भी प्रतिमा होनी चाहिए। अकेले शिवलिंग की पूजा आपको वैराग्य की ओर ले जा सकती है। अगर आप इन नियमों के साथ घर में शिवलिंग स्थापित कर सकते हैं तो ही करना चाहिए।