Logo

सोमवार पूजा विधि

सोमवार पूजा विधि

Somvar Puja Vidhi: सोमवार के दिन इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा, जानें नियम और सही तरीका


सनातन धर्म में प्रत्येक दिन किसी-न-किसी देवी-देवता को समर्पित होता है। ऐसी मान्यता है कि प्रत्येक दिन अलग-अलग देवी-देवताओं की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार के दिन भक्त देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही इस दिन भक्तगण भगवान शिव के लिए उपवास भी रखते हैं। कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।

इसलिए ऐसा कहा जाता है कि अगर सोमवार के दिन भक्त भगवान शिव की पूजा विधि-विधान के साथ और नियमों के साथ करते हैं तो भगवान उनकी सभी दुखों को हर लेते हैं। साथ ही अगर किसी कुंवारी कन्या की शादी में परेशानी आ रही है तो उन्हें सोमवार का व्रत करना चाहिए, इससे उनकी शादी की समस्या दूर हो जाती है और उन्हें मनचाहा वर भी मिल जाता है। आइए, आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सोमवार के दिन पूजा-अर्चना के लिए विधि क्या है और हमें किन नियमों को ध्यान में रखकर पूजा करनी चाहिए।


सोमवार व्रत पूजा विधि 

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार के दिन सबसे पहले सुबह उठ जाएं। सुबह कहने का अर्थ है कि इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में जाग जाएं और उसके बाद स्नान कर लें एवं महादेव का ध्यान करें। साफ वस्त्र धारण करने के बाद व्रत का संकल्प लें। इसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें। इसके बाद एक वेदी पर भगवान शिव और माता पार्वती की प्रतिमा स्थापित करना चाहिए। प्रतिमा स्थापित करने के बाद हमें महादेव का अभिषेक पंचामृत से करना चाहिए। साथ ही उन्हें सफेद चंदन का तिलक लगाएं या अर्पित करें। इसके बाद उन्हें रोली, अक्षत और पान सुपारी चढ़ाएं। फिर फल फूल आदि से उनको भोग लगाएं और आरती करें। भगवान शिव को मालपुए बेहद पसंद है, ऐसे में आप उन्हें मालपुए का भोग लगा सकते हैं। 


सोमवार के दिन भगवान शिव को अर्पित करें ये चीजें

पुराणों के अनुसार, भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा और सफेद फूल अति प्रिय है। इसलिए सोमवार की पूजा में भगवान शिव को बेलपत्र, भांग, धतूरा और सफेद फूल जरूर अर्पित करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि भोलेनाथ को गलती से भी लाल रंग का पुष्प अर्पित न करें। इसके बाद भोग लगाएं और सोमवार व्रत की कथा का पाठ करें और शिव से संबंधित मंत्रों का जाप करें। साथ ही, विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद भगवान की आरती करें और अगले दिन प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रत खोलें।


सोमवार व्रत नियम

बता दें कि भगवान शिव की पूजा करते समय हमें कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान हमें किसी प्रकार की कोई गलती नहीं करनी चाहिए। अगर पूजा के दौरान आप कुछ गलतियां करते हैं तो वह आपके लिए अशुभ साबित हो सकती हैं। ऐसी मान्यता है कि सोमवार के दिन भगवान शिव को मालती, चंपा, चमेली जैसे पुष्प भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए। साथ ही पूजा के दौरान करताल का प्रयोग करने से भी बचना चाहिए। साथ ही यह भी ध्यान रहे कि जब आपको प्रभु को बेलपत्र अर्पित कर रहे हों तो वह उल्टा हो।


........................................................................................................
धनु संक्रांति के दिन के विशेष उपाय

हिंदू धर्म में संक्रांति तिथि का काफी महत्व है। वैदिक पंचांग के अनुसार प्रत्येक महीने सूर्य की राशि परिवर्तन पर संक्रांति मनाई जाती है। इस बार मार्गशीर्ष माह में 15 दिसंबर को धनु संक्रांति पड़ रही है।

मां गंगा की पूजा कैसे करें?

गंगा नदी को मोक्षदायिनी और जीवनदायिनी कहा जाता है। हिंदू धर्म में देवी के रूप में पूजित, गंगा का जल न केवल शुद्ध है बल्कि धार्मिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

कब मनाई जाएगी धनु संक्रांति

सनातन धर्म में भगवान सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि जिसकी राशि में भगवान सूर्य शुभ होते हैं, उसका सोया हुआ भाग्य भी जाग उठता है।

धनु संक्रांति सूर्य अर्घ्य में क्या चढ़ाएं

पंचाग के अनुसार साल में 12 संक्रांतियां होती हैं। इन्हीं में से एक धनु संक्रांति है जो इस वर्ष 15 दिसंबर को पड़ रही है। धनु संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि में प्रवेश करते हैं और इसी दिन से खरमास शुरू होता है।

यह भी जाने
HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang