Logo

Shree Dakshinamurti Stotram (श्रीदक्षिणामूर्तिस्तोत्रम्)

Shree Dakshinamurti Stotram (श्रीदक्षिणामूर्तिस्तोत्रम्)

श्रीदक्षिणामूर्तिस्तोत्रम् हिंदी अर्थ सहित

विश्वं दर्पणदृश्यमाननगरीतुल्यं निजान्तर्गतं
पश्यन्नात्मनि मायया बहिरिवोद्भूतं यथा निद्रया ।
यः साक्षात्कुरुते प्रबोधसमये स्वात्मानमेवाद्वयं
तस्मै श्रीगुरुमूर्तये नम इदं श्रीदक्षिणामूर्तये ॥ १ ॥
बीजस्यान्तरिवाकुरो जगदिदं प्रा‌निर्विकल्पं शनै-
र्मायाकल्पितदेशकालकलनावैचित्र्यचित्रीकृतम्।
मायावीव विजृम्भयत्यपि महायोगीव यः स्वेच्छया
तस्मै श्रीगुरुमूर्तये नम इदं श्रीदक्षिणामूर्तये ॥ २ ॥
यस्यैव स्फुरणं सदात्मकमसत्कल्पार्थकं भासते
साक्षात् तत्त्वमसीति वेदवचसा यो बोधयत्याश्रितान् ।
यत्साक्षात्करणाद्भवेन्न पुनरावृत्तिर्भवाम्भोनिधौ
तस्मै श्रीगुरुमूर्तये नम इदं श्रीदक्षिणामूर्तये ॥ ३ ॥
नानाछिद्रघटोदरस्थितमहादीपप्रभाभास्वरं
ज्ञानं यस्य तु चक्षुरादिकरणद्वारा बहिः स्पन्दते ।
जानामीति तमेव भान्तमनुभात्येतत् समस्तं जगत्
तस्मै श्रीगुरुमूर्तये नम इदं श्रीदक्षिणामूर्तये ॥ ४॥
देहं प्राणमपीन्द्रियाण्यपि चलां बुद्धि च शून्यं विदुः
स्त्रीबालान्धजडोपमास्त्वहमिति भ्रान्ता भृशं वादिनः ।
मायाशक्तिविलासकल्पितमहाव्यामोहसंहारिणे
तस्मै श्रीगुरुमूर्तये नम इदं श्रीदक्षिणामूर्तये ॥ ५ ॥
राहुग्रस्तदिवाकरेन्दुसदृशो मायासमाच्छादनात्
सन्मात्रः करणोपसंहरणतो योऽभूत् सुषुप्तः पुमान् ।
प्रागस्वाप्समिति प्रबोधसमये यः प्रत्यभिज्ञायते
तस्मै श्रीगुरुमूर्तये नम इदं श्रीदक्षिणामूर्तये ॥ ६ ॥
बाल्यादिष्वपि जाग्रदादिषु तथा सर्वास्ववस्थास्वपि
व्यावृत्तास्वनुवर्तमानमहमित्यन्तः स्फुरन्तं सदा ।
स्वात्मानं प्रकटीकरोति भजतां यो मुद्रया भद्रया
तस्मै श्रीगुरुमूर्तये नम इदं श्रीदक्षिणामूर्तये ॥ ७ ॥
विश्वं पश्यति कार्यकारणतया स्वस्वामिसम्बन्धतः
शिष्याचार्यतया तथैव पितृपुत्राद्यात्मना भेदतः ।
स्वप्ने जाग्रति वा य एष पुरुषो मायापरिभ्रामितस्तस्मै श्रीगुरुमूर्तये नम इदं श्रीदक्षिणामूर्तये ॥ ८ ॥
भूरम्भांस्यनलोऽनिलो ऽम्बरमहर्नाथो हिमांशुः पुमा-
नित्याभाति चराचरात्मकमिदं यस्यैव मूर्यष्टकम् ।
नान्यत्किञ्चन विद्यते विमृशतां यस्मात् परस्माद्विभो-
स्तस्मै श्रीगुरुमूर्तये नम इदं श्रीदक्षिणामूर्तये ॥ ९
सर्वात्मत्वमिति स्फुटीकृतमिदं यस्मादमुष्मिन् स्तवे
तेनास्य श्रवणात् तदर्थमननाद्ध्यानाच्च संकीर्तनात् ।
सर्वात्मत्वमहाविभूतिसहितं स्यादीश्वरत्वं स्वतः
सिध्येत् तत्पुनरष्टधा परिणतं चैश्वर्यमव्याहतम् ॥ १०॥
वटविटपिसमीपे भूमिभागे निषण्णं
सकलमुनिजनानां ज्ञानदातारमारात् ।
त्रिभुवनगुरुमीशं दक्षिणामूर्तिदेवं
जननमरणदुःखच्छेददक्षं नमामि ॥ ११॥
चित्रं वटतरोर्मूले वृद्धाः शिष्या गुरुर्युवा ।
गुरोस्तु मौनं व्याख्यानं शिष्यास्तु छिन्नसंशयाः ॥ १२॥

॥ इति श्रीमच्छराचार्यविरचितं श्रीदक्षिणामूर्तिस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥

भावार्थ - 

जो अपने हृदयस्थित दर्पण में दृश्यमान नगरी सदृश विश्व को

 निद्राद्वारा स्वप्न की भाँति मायाद्वारा बाहर प्रकट हुए की तरह आत्मा में देखते हुए

 ज्ञान होने पर अथवा निद्रा भंग होने पर

 अपने अद्वितीय आत्मा का साक्षात्कार करते हैं,

 उन श्रीगुरुस्वरूप श्रीदक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है ॥ १ ॥

 जिन्होंने महायोगी की तरह अपनी इच्छासे

 सृष्टि के पूर्व निर्विकल्प रूप से स्थित इस जगत् को

 बीज के भीतर स्थित अंकुर की भाँति

 मायाद्वारा कल्पित देश, काल और धारणाओं की विचित्रता से चित्रित किया है,

 तथा मायावी सदृश भासित होते हैं—

 उन श्रीगुरुस्वरूप श्रीदक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है ॥ २ ॥

 जिसका सदात्मक स्फुरण ही असत्-तुल्य भासित होता है,

 जो अपने आश्रितों को ‘साक्षात् तत्त्वमसि’ अर्थात् ‘तुम साक्षात् वही ब्रह्म हो’—

 इस वेद वाक्य द्वारा ज्ञान प्रदान करते हैं,

 तथा जिनका साक्षात्कार करने से पुनः भवसागर में आवागमन नहीं होता,

 उन श्रीगुरुस्वरूप श्रीदक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है ॥ ३ ॥

 अनेक छिद्रोंवाले घट के भीतर स्थित

 विशाल दीपक की उज्ज्वल प्रभा के समान

 ज्ञान जिनके नेत्र आदि इन्द्रियों द्वारा बाहर प्रसरित होता है,

 तथा जैसा मैं समझता हूँ उसी के प्रकाशित होने पर

 यह सम्पूर्ण जगत प्रकाशित होता है,

 उन श्रीगुरुस्वरूप श्रीदक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है ॥ ४ ॥

 भ्रमित हुए बहुवादी-शून्यवादी बौद्ध आदि

 देह, प्राण, इन्द्रियों को तथा तीव्र बुद्धि को भी

 स्त्री, बालक, अंध और जड़ की तरह शून्य मानते हैं,

 तथा ‘अहं’ को ही प्रधानता देते हैं—

 ऐसे माया-शक्ति के विलास से कल्पित महामोह का संहार करनेवाले

 उन श्रीगुरुस्वरूप श्रीदक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है ॥ ५ ॥

 जो पुरुष राहु द्वारा ग्रस्त सूर्य-चन्द्र के समान

 मायाद्वारा समाच्छादित होने के कारण

 सन्मात्र का इन्द्रियों द्वारा उपसंहार करके सो गया था,

 उसे निद्रा में लीन होने पर अथवा जागने के पश्चात्

 जो प्रत्यभिज्ञातुल्य भासित होता है,

 उन श्रीगुरुस्वरूप श्रीदक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है ॥ ६ ॥

 जो अपने भक्तों के समक्ष भद्रा मुद्राद्वारा—

 बाल, युवा, वृद्ध, जाग्रत्, स्वप्न, सुषुप्ति

 तथा सभी व्यावर्तित अवस्थाओं में भी अनुवर्तमान

 एवं सदा ‘अहं’ रूप से अन्तःकरण में स्फुरमाण स्वात्मा को प्रकट करते हैं,

 उन श्रीगुरुस्वरूप श्रीदक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है ॥ ७ ॥

 जिनकी मायाद्वारा परिभ्रमित हुआ यह पुरुष

 स्वप्न अथवा जाग्रत्-अवस्था में विश्व को

 कार्य-कारण, स्वामी-सेवक, शिष्य-आचार्य तथा पिता-पुत्र के भेद से देखता है,

 उन श्रीगुरुस्वरूप श्रीदक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है ॥ ८ ॥

 जिनकी पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, सूर्य, चन्द्रमा, पुरुष—

 ये आठ मूर्तियाँ ही इस चराचर जगत के रूप में प्रकाशित हो रही हैं,

 तथा विचारशीलों के लिये जिन परात्पर विभु के अतिरिक्त अन्य कुछ नहीं है,

 उन श्रीगुरुस्वरूप श्रीदक्षिणामूर्ति को यह मेरा नमस्कार है ॥ ९ ॥

 चूँकि इस स्तोत्र में यह स्पष्ट किया गया है

 कि यह चराचर जगत सर्वात्मस्वरूप है,

 इसलिये इसका श्रवण, इसके अर्थ का मनन, ध्यान और संकीर्तन करने से

 स्वतः सर्वात्मस्वरूप महाविभूतिसहित ईश्वरत्व की प्राप्ति होती है।

 पुनः आठ रूपों में परिणत हुआ स्वच्छन्द ऐश्वर्य भी सिद्ध हो जाता है ॥ १० ॥

 जो वटवृक्ष के समीप भूमिभाग पर स्थित हैं,

 निकट बैठे हुए समस्त मुनिजनों को ज्ञान प्रदान कर रहे हैं,

 जन्म-मरण के दुःख का विनाश करने में प्रवीण हैं,

 त्रिभुवन के गुरु और ईश हैं,

 उन भगवान् दक्षिणामूर्ति को मैं नमस्कार करता हूँ ॥ ११ ॥

 आश्चर्य तो यह है कि उस वटवृक्ष के नीचे सभी शिष्य वृद्ध हैं

 और गुरु युवा हैं।

 साथ ही गुरु का व्याख्यान भी मौन भाषा में है,

 किन्तु उसी से शिष्यों के संशय नष्ट हो गये हैं ॥ १२ ॥

॥ इस प्रकार श्री मच्छंकराचार्य विरचित श्री दक्षिणा मूर्ति स्तोत्र सम्पूर्ण हुआ ॥

........................................................................................................
आदियोगी दूर उस आकाश की गहराइयों में (Adiyogi door us aakash ke gaharaiyon mein)

दूर उस आकाश की गहराइयों में,
एक नदी से बह रहे हैं आदियोगी,

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया, बिना तुम्हारे (Ae Murliwale Mere Kanhaiya, Bina Tumhare )

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं,

ए पहुना एही मिथिले में रहुना (Ae Pahuna Mithile Me Rahuna)

ए पहुना एही मिथिले में रहु ना,
जउने सुख बा ससुरारी में,

ऐ री मैं तो प्रेम दिवानी (Ae Ri Main To Prem Diwani)

ऐ री मैं तो प्रेम-दिवानी,
मेरो दर्द न जाणै कोय ।

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang