Logo

odisha

Lingaraj Temple, Bhubaneswar (लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर)
Lingaraj Temple, Bhubaneswar (लिंगराज मंदिर, भुवनेश्वर)
भुवनेश्वर के इस मंदिर से एक पौराणिक कथा जुड़ी है। कहा जाता है कि देवी पार्वती ने लिट्टी और वसा नामक दो राक्षसों का वध यहीं किया था।
Maa Bata Mangala, Puri (बाट मंगल मंदिर, पुरी)
Maa Bata Mangala, Puri (बाट मंगल मंदिर, पुरी)
पुरी जिले के पूर्वी किनारे पर स्थित काकतपुर कस्बे में मां मंगला बाट मंदिर एक प्रसिद्ध शक्तिपीठ है। पहले यह मंदिर प्राचीन प्राची नदी (जिसे सरस्वती भी कहा जाता है) के पूर्वी तट पर स्थित था।
इन्द्रद्युम्न सरोवर तीर्थ, पुरी (Indradyumna Sarovar Shrine, Puri)
इन्द्रद्युम्न सरोवर तीर्थ, पुरी (Indradyumna Sarovar Shrine, Puri)
इन्द्रद्युम्न सरोवर गुंडिचा माता मंदिर से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह पवित्र तीर्थ सरोवर पांच-छः मंदिरों से घिरा हुआ है। जगन्नाथ पुरी में मंदिर के आस-पास ऐसे ही 6 चमत्कारी कुंड हैं।
Khedchor Gopinath Temple, Balasore, Odisha (खीरचोर गोपीनाथ मंदिर, बालासोर, उड़ीसा)
Khedchor Gopinath Temple, Balasore, Odisha (खीरचोर गोपीनाथ मंदिर, बालासोर, उड़ीसा)
उड़ीसा के बालासोर जिले के रेमुना में स्थित खीरचोर गोपीनाथ मंदिर सिर्फ एक मंदिर नहीं, बल्कि भक्ति और भगवान के बीच आत्मीय रिश्ते की मिसाल है। यहां बाल स्वरूप श्रीकृष्ण को रोज दूध से बनी खीर का भोग लगता है।
Kedar Gauri Temple, Odisha (केदार गौरी मंदिर, भुवनेश्वर, उड़ीसा)
Kedar Gauri Temple, Odisha (केदार गौरी मंदिर, भुवनेश्वर, उड़ीसा)
भुवनेश्वर के प्रसिद्ध मुक्तेश्वर मंदिर के पास स्थित केदारगौरी मंदिर ओडिशा के प्राचीन और पूजनीय मंदिरों में से एक है। यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि इससे जुड़ी लोककथाएं भी इसे खास बनाती हैं।
जगन्नाथ धाम पुरी, उड़ीसा (Jagannath Dham Puri, Odisha)
जगन्नाथ धाम पुरी, उड़ीसा (Jagannath Dham Puri, Odisha)
जगन्नाथ धाम, उड़ीसा राज्य के पुरी में स्थित है। यह मंदिर सनातन हिंदू धर्म के सबसे महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु चारों धामों की यात्रा करते हैं।
श्री अनंत वासुदेव मंदिर, भुवनेश्वर, ओडिशा (Sri Anantha Vasudev Temple, Bhubaneswar, Odisha)
श्री अनंत वासुदेव मंदिर, भुवनेश्वर, ओडिशा (Sri Anantha Vasudev Temple, Bhubaneswar, Odisha)
अनंत वासुदेव मंदिर ओडिशा के सबसे पुराने और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। भुवनेश्वर में स्थित ये मंदिर बिंदु सरोवर और लिंगराज मंदिर के करीब है।
श्री गुंडिचा मंदिर, ओडिशा (Shree Gundicha Mandir, Odisha)
श्री गुंडिचा मंदिर, ओडिशा (Shree Gundicha Mandir, Odisha)
सनातन धर्म में जगन्नाथ रथ यात्रा का विशेष महत्व है। उड़ीसा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर से यह रथ यात्रा की शुरुआत होती है। हर साल आषाढ़ महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को रथ यात्रा शुरू की जाती है।
बाबा धवलेश्वर मंदिर, कटक, ओड़ीसा
बाबा धवलेश्वर मंदिर, कटक, ओड़ीसा
चोर की कहानी से नाम पड़ा बाबा धवलेश्वर, मंदिर में भगवान शिव की होती है पूजा
हनुमान वाटिका, राउरकेला, ओडिशा (Hanuman Vatika, Rourkela)
हनुमान वाटिका, राउरकेला, ओडिशा (Hanuman Vatika, Rourkela)
ओडिशा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में सुंदरगढ़ जिले के वैष्णो देवी मंदिर के साथ हनुमान वाटिका का नाम भी शामिल है। यहां 74 फीट 9 इंच ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा का निर्माण किया गया है।
HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang