बांके बिहारी लाल, तेरी जय होवे (Banke Bihari Laal, Teri Jai Hove)

बांके बिहारी लाल,

तेरी जय होवे,

भक्तन के रखपाल,

तेरी जय होवे,

जय होवे तेरी जय होवे,

जय होवे तेरी जय होवे,

बाँके बिहारी लाल,

तेरी जय होवे ॥


चारों वेद तेरा जस गावे,

नेती नेती सदा पुकारे,

फिर भी ना पावे पार,

तेरी जय होवे,

बाँके बिहारी लाल,

तेरी जय होवे ॥


दुःख संकट के तुम रखवारे,

भक्तन की आँखों के तारे,

दूर करो अंधकार,

तेरी जय होवे,

बाँके बिहारी लाल,

तेरी जय होवे ॥


हम दुखियारे द्वार तिहारे,

रेन दिना यह विनय पुकारे,

करे भव सागर से पार,

तेरी जय होवे,

बाँके बिहारी लाल,

तेरी जय होवे ॥


हम पागल है दुनिया वाले,

स्वार्थ के है सब मतवाले,

अब तो आकर थाम,

तेरी जय होवे,

बाँके बिहारी लाल,

तेरी जय होवे ॥


बांके बिहारी लाल,

तेरी जय होवे,

भक्तन के रखपाल,

तेरी जय होवे,

जय होवे तेरी जय होवे,

जय होवे तेरी जय होवे,

बाँके बिहारी लाल,

तेरी जय होवे ॥

........................................................................................................
लेके पूजा की थाली

लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगा ली
तेरी आरती उतारूँ, भोली माँ
तू जो दे-दे सहारा, सुख जीवन का सारा
तेरे चरणों पे वारूँ, भोली माँ

आदि अंत मेरा है राम (Aadi Ant Mera Hai Ram)

आदि अंत मेरा है राम,
उन बिन और सकल बेकाम ॥

नटवर नागर नंदा, भजो रे मन गोविंदा (Natvar Nagar Nanda Bhajo Re Mann Govinda)

नटवर नागर नंदा,
भजो रे मन गोविंदा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने