छोटी सी किशोरी, मोरे अंगना मे डोले रे
छोटी सी किशोरी, मोरे अंगना मे डोले रे
मैने बासों पूछी लाली, कौन तेरो गाव रे
मैने बासों पूछी लाली, कौन तेरो गाव रे
वो तो तोतली बोली बोले मैं तो बरसाने बेटी रे,
छोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे
मैने बासों पूछी लाली, कहा तिहरा नाम है
मैने बासों पूछी लाली, कहा तिहरा नाम है
हास हास के बटावे वोटो, राधा मेरो नाम रे
छोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे
मैंने बासों पूछो लाली माखन खाओ गी,
मैंने बासों पूछो लाली माखन खाओ गी,
आहा आहा करके मेरे आगे पीछे धोले रे,
छोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे
मैने बासों पूछी लाली, कौन तेरो ससुराल रे
मैने बासों पूछी लाली, कौन तेरो ससुराल रे
शर्माके बोली मोसे, नंद गाव ससुराल रे
छोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे
मैने बासों पूछी लाली, कौन तेरो भरतार रे
मैने बासों पूछी लाली, कौन तेरो भरतार रे
अरे शर्माके यु बोली मोसे, श्याम सुन्दर भरदार है
छोटी सी किशोरी मोरे अंगना मे डोले रे
छोटी सी किशोरी, मोरे अंगना मे डोले रे
छोटी सी किशोरी, मोरे अंगना मे डोले रे
पाओ मे पायलिया बजे, झूम झूमा झूम बोले रे
छोटी सी किशोरी, मोरे अंगना मे डोले रे
पाओ मे पायलिया बजे, झूम झूमा झूम बोले रे
शारदीय नवरात्रि का आरंभ होने जा रहा है। नौ दिन तक चलने वाले इस महापर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। नवरात्रि का पहला दिन बेहद खास माना जाता है, क्योंकि इस दिन घटस्थापना करने का विधान है।
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने जा रही है। नौ दिन के इस महापर्व में मां दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है।
उपांग ललिता पंचमी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो पंचांग के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।
हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, चतुर्थी तिथि भगवान गणेश की तिथि है, जो ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि के देवता हैं। इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि प्राप्त होती है। विनायक चतुर्थी और संकष्टी चतुर्थी दोनों ही भगवान गणेश की कृपा प्राप्त करने के अवसर हैं।