जगत के सर पर जिनका हाथ, वही है अपने भोले नाथ(Jagat Ke Sar Par Jinka Hath Vahi Hai Apne Bholenath)

जगत के सर पर जिनका हाथ,

वही है अपने भोले नाथ,

जिन चरणों में सदा झुकाती,

जिन चरणों में सदा झुकाती,

सारी दुनिया माथ,

वही है अपने भोले नाथ,

वही है अपने भोले नाथ ॥


श्रष्टि के पालक तुम ही,

कुशल संचालक तुम ही,

तुम्ही हो जग विस्तारक,

तुम्ही इसके संघारक,

जिनको पाकर कभी ना समझे,

जिनको पाकर कभी ना समझे,

खुद को कोई अनाथ,

वही है अपने भोले नाथ,

वही है अपने भोले नाथ ॥


हिमालय पर तुम रहते,

मार मौसम की सहते,

गले में सर्प लपेटे,

मगन मन रहते लेटे,

भूत प्रेत बेताल हमेशा,

भूत प्रेत बेताल हमेशा,

रहते जिनके साथ,

वही है अपने भोले नाथ,

वही है अपने भोले नाथ ॥


कृपा सब पर बरसाते,

सभी का मन हर्षाते,

भक्त गण जब भी टेरे,

सदा जो दौड़े आते,

अनुज ‘देवेंद्र’ भी पाकर जिनको,

अनुज ‘देवेंद्र’ भी पाकर जिनको,

अब हो गए सनाथ,

वही है अपने भोले नाथ,

वही है अपने भोले नाथ ॥


जगत के सर पर जिनका हाथ,

वही है अपने भोले नाथ,

जिन चरणों में सदा झुकाती,

जिन चरणों में सदा झुकाती,

सारी दुनिया माथ,

वही है अपने भोले नाथ,

वही है अपने भोले नाथ ॥

........................................................................................................
मां पार्वती चालीसा (Maa Parvati Chalisa)

जय गिरी तनये दक्षजे शम्भू प्रिये गुणखानि,
गणपति जननी पार्वती, अम्बे, शक्ति, भवानि ।

बांके बिहारी मुझको देना सहारा (Banke Bihari Mujhko Dena Sahara)

बांके बिहारी मुझे देना सहारा,
कहीं छूट जाए ना दामन तुम्हारा॥

झूलेलाल जयंती 2025 कब है

चेटीचंड, सिंधी समुदाय के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है। यह पर्व चैत्र शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है, जिसे सिंधी नववर्ष की शुरुआत भी माना जाता है।

सजा है प्यारा दरबार बाबा का (Saja Hai Pyara Darbar Baba Ka)

सजा है प्यारा दरबार बाबा का,
भक्तों ने मिलकर के किया है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने