खाटू वाला खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा(Khatu Wala Khud Khatu Se Tere Liye Aayega)

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


तुझको तो बस इतना करना,

श्याम से नेह लगाना है,

दीन दुखी निर्बल का हरदम,

तुझको साथ निभाना है,

तुझपे अपना प्रेम लुटाने,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


दुनिया वाले क्या कहते है,

उसपे ना तू विचार कर,

श्याम के आगे करके समर्पण,

जो भी मिले स्वीकार कर,

हार के खुद को तुझको जिताने,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


जितनी भी उलझन है ‘मोहित’,

श्याम उसे हल कर देगा,

पापों से मुक्ति देकर के,

जीवन सफल ये कर देगा,

केवट बनकर पार लगाने,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥


खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा,

मोरछड़ी ले लीले चढ़के,

संग ख़ुशी लाएगा,

खाटू वाला खुद खाटू से,

तेरे लिए आएगा ॥

........................................................................................................
करो कृपा कुछ ऐसी, तेरे दर आता रहूँ (Karo Kripa Kuchh Aisi, Tere Dar Aata Rahun)

करो कृपा कुछ ऐसी,
तेरे दर आता रहूँ,

श्री हनुमान लला जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की ।
दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

श्री कृष्ण छठी की पौराणिक कथा (Shri Krishna Chhathi Ki Pauranik Katha)

भाद्रपद मास की छठी के दिन पूजा करने से भगवान होते हैं प्रसन्न, जानिए क्या है कृष्ण छठी की पौराणिक कथा

हर सांस मे हो सुमिरन तेरा (Har Saans Me Ho Sumiran Tera)

हर सांस मे हो सुमिरन तेरा,
यु बित जाये जीवन मेरा,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने