भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे,
तुझे आज रे,
ओ मेरे बाला बलवान रे,
भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,
तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥
अटके हुए तू सारे कारज बनावे,
कारज बनावे,
पल में नैया पार लगावे,
पार लगावे,
मारुती नंदन हे दुखभंजन,
कर दो भव से पार रे,
भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,
तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥
माँ अंजनी के तुम हो दुलारे,
तुम हो दुलारे,
सियाराम को भी लगते हो प्यारे,
लगते हो प्यारे,
भक्तों के ही बस में आते,
महावीर हनुमान रे,
भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,
तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥
इन नैनो की प्यास बुझा दो,
प्यास बुझा दो,
सोए हुए मेरे भाग्य जगा दो,
भाग्य जगा दो,
जो भी तेरी शरण में आए,
कर दे मालामाल रे,
भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,
तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥
तेरी महिमा सब जग गावे,
सब जग गावे,
शोभा तेरी वर्णी ना जावे,
वर्णी ना जावे,
भक्ति जगाकर ‘अमन’ के दिल में,
देना राम मिलाय रे,
भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,
तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥
भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे,
तुझे आज रे,
ओ मेरे बाला बलवान रे,
भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,
तुझे आज रे ओ मेरे बाला ॥
आज 19 जून 2025 को आषाढ़ माह का आठवां दिन है। साथ ही आज पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष तिथि अष्टमी है। आज गुरूवार का दिन है।
अंक ज्योतिष यानी Numerology, हमारे जीवन में छिपे अंकों के रहस्यों को उजागर करता है। हर व्यक्ति के जन्म की तारीख से जुड़े अंक उसके स्वभाव, करियर, स्वास्थ्य और प्रेम जीवन पर असर डालते हैं।
आज का दिन आपके लिए क्या संदेश लेकर आया है, यह जानने के लिए अंक ज्योतिष एक शानदार जरिया है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 12 जून 2025 को आपके जीवन में कौन से नए बदलाव आ सकते हैंI
ज का दिन यानि 13 जून 2025, अंक ज्योतिष के अनुसार बेहद खास माना जा रहा है। आज की तारीख 1+3+6+2+0+2+5 = 19 यानी 1+9 = 10 और 1+0 = 1। यानी आज का मूलांक 1 है।