नवीनतम लेख
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला॥
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला॥
साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,
मोहन मुरली वाला,
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला॥
करे कृपा जब सांवरा,
सब संकट कट जाए,
आग लगी चहुँ ओर हो,
तुझपर आंच ना आए,
करुणा की जब वर्षा होती,
क्या कर सकती ज्वाला,
॥ मत घबरा मन बावरें...॥
जग वाले मुँह मोड़ ले,
दुश्मन बने जमाना।
ये तू निश्चय जान ले,
निर्बल का बल कान्हा।
तुफानो में दीपक जलता,
कौन बुझाने वाला।
॥ मत घबरा मन बावरें...॥
तू कमजोर नहीं है,
तेरे साथ कन्हैया।
तेरे ऊपर पड़ रही,
मोर मुकुट की छैया।
बिन्नू इस शीतल छैया में,
फेर श्याम की माला।
॥ मत घबरा मन बावरें...॥
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला,
साथ तुम्हारा कभी ना छोड़े,
मोहन मुरली वाला,
॥ मत घबरा मन बावरें...॥
मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,
है श्याम तेरा रखवाला॥
........................................................................................................'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।