Logo

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ - शब्द कीर्तन (Mehra Waliya Rakhi Charna De Kol)

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ - शब्द कीर्तन (Mehra Waliya Rakhi Charna De Kol)

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ,

रखी चरना दे कोल रखी चरना दे कोल,

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कौल


मेरी फ़रयाद तेरे दर अगे होर सुनावा किन्हु,

खोल न दफ्तर ऐबा वाले दर तो थक न मेनू,

दर तो थक न मेनू रखी चरणा दे कोल,

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ


तेरे जेहा मेनू होर न कोई मैं जेहे लख तेनु,

जे मेरे विच ऐब न हुँदै तू बखशेंदा किन्हु ,

तू बखशेंदा कहणु रखी चरना दे कोल,

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ


जे ओगन वेखे सहिभा ता कोई नही मेरी थाओ,

जे ते रोम शरीर दे ओह तो वध गुनाहों,

ओह तो वध गुन्हाओ रखी चरना दे कोल,

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कौल


औखे वेले कोई नही न बाबुल वीर न माओ,

सबे थके देवदे मेरी कोई न पकड़े बाहों,

मेरी कोई न पकड़े बाहों रखी चरना दे कोल,

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कौल


तू पापी पार लंगाया तेरा बक्शन हारा नाओ,

बिन मंग्या सब कुछ देवदा मेरा ठाकुर अगम अगाहो,

मेरा ठाकुर अगम अगाहो रखी चरना दे कोल,

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कौल


वेख न लेख मथे दे मेरे करमा ते न जावी,

रखी लाज बिरद दी सतगुरु अपनी भगती लावी,

अपनी भगती लावी रखी चरना दे कोल,

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कौल


लंग गया गुरु कलगियाँ वाला अखी आगे सियो,

जानी पीछे जान आसा दी नैना रास्ते गाइयो,

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कौल


उचे टीले चड चड वेखा बिट बिट अखी झाका,

दर्द विछोडे प्रीतम वाले मैं रो रो मारा हाका,

मैं रो रो मारा हाका रखी चरना दे कोल,

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ


रास्ते दे विच गुरु जी तेरे एह दिल फर्श विशावा,

सोहने चरण तुहाडे जोड़ा एह दोवे नैन बनावा,

एह दो नैन बनावा रखी चरना दे कोल,

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ


जवानी गई भुड़ापा आया उमरा लगी किनारे,

बीते जो तेरे चरना दे वोच सोई भले दिहाड़े,

सोई भले दिहाड़े रखी चरना दे कोल,

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ

........................................................................................................
होली और रंगों का अनोखा रिश्ता

होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि ये खुशियां, प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं और गिले-शिकवे भुलाकर त्योहार मनाते हैं। लेकिन क्या आपने ये कभी सोचा है कि होली पर रंग लगाने की परंपरा कैसे शुरू हुई? इसके पीछे एक पौराणिक कथा छिपी हुई है, जो भगवान श्रीकृष्ण और प्रह्लाद से जुड़ी है।

होली पर मां लक्ष्मी की पूजा विधि

होली का हर पल जीवन के लिए एक संदेश लेकर आता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा करने से धन संबंधी परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं आती है। इस साल होली 14 मार्च को मनाई जा रही है। 14 मार्च को शुक्रवार है। शुक्रवार को देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है। इस दिन वैभव लक्ष्मी व्रत भी रखा जाता है।

Chhath Puja 2025 (छठ पूजा 2025 कब है?)

भारत देश त्योहारों का देश है और यहां हर त्यौहार का अपना महत्व और पूजा विधि है। इन्हीं त्यौहारों में से एक है छठ पूजा है, जो भगवान सूर्य को समर्पित है।

छठ पूजा कथा

छठ पूजा एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है। इस दौरान सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा अर्चना की जाती है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang