Logo

शिव सन्यासी से मरघट वासी से (Shiv Sanyasi Se Marghat Wasi Se)

शिव सन्यासी से मरघट वासी से (Shiv Sanyasi Se Marghat Wasi Se)

शिव सन्यासी से मरघट वासी से,

मैया करूँगी मैं तो ब्याह,

मैं शिव को ध्याऊँगी,

उन्ही को पाऊँगी,

शिव संग करूँगी मैं तो ब्याह,

हाँ शिव संग मैं तो करूँगी ब्याह,

शिव संन्यासी से मरघट वासी से,

मैया करूँगी मैं तो ब्याह ॥


मैना ने समझाया,

वो है समशान का वासी,

तू महलों की रानी,

तू कैसे बनेगी दासी

गौरा तू सोचले सोचले,

कैसे करेगी ब्याह,

शिव संन्यासी से मरघट वासी से,

मैया करूँगी मैं तो ब्याह ॥


बाबा हिमाचल देखो,

सब ऋषियो को ले आए,

सबने मिलकर देखो,

फिर गौरा को समझाए,

औघड़ है योगी है योगी है,

कैसे होगा निबाह,

शिव संन्यासी से मरघट वासी से,

मैया करूँगी मैं तो ब्याह ॥


ना मानी थी गौरा,

वो शिव के ध्यान में लागी,

शिव की याद में सोई,

वो शिव की याद में जागी,

जनम जनम का साथ है साथ है,

जन्मो का रिश्ता,

शिव संन्यासी से मरघट वासी से,

मैया करूँगी मैं तो ब्याह ॥


शिव सन्यासी से मरघट वासी से,

मैया करूँगी मैं तो ब्याह,

मैं शिव को ध्याऊँगी,

उन्ही को पाऊँगी,

शिव संग करूँगी मैं तो ब्याह,

हाँ शिव संग मैं तो करूँगी ब्याह,

शिव संन्यासी से मरघट वासी से,

मैया करूँगी मैं तो ब्याह ॥


........................................................................................................
कुंभ राशि वार्षिक राशिफल 2025

कुंभ राशि के लिए साल 2025 क्या खास लेकर आया है? क्या यह साल आपके लिए समृद्धि और सफलता का संदेश लेकर आया है या फिर चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा?

मिथुन राशिफल जनवरी 2025

मिथुन राशि के जातकों के लिए जनवरी 2025 की शुरुआत व्यस्तता भरी होने वाली है। बता दें कि ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति प्रत्येक माह अलग-अलग होती है। जिसके आधार पर राशिफल निर्धारित की जाती है।

वृषभ राशिफल जनवरी 2025

वृषभ राशि के जातकों के लिए जनवरी का महीना काफी व्यस्त और भागदौड़ भरा रहने वाला है। इस माह आपको अपने करियर-कारोबार के सिलसिले में लंबी अथवा छोटी दूरी की कई यात्राएं करनी पड़ सकती है।

मेष राशिफल जनवरी 2025

Iनया साल का पहला महीना यानी जनवरी 2025, मेष राशि के जातकों के लिए नए अवसरों और अनुभवों को लेकर आएगा। इस दौरान मेष राशि के जातक मजबूत रिश्ते विकसित करेंगे। साथ ही अपने प्रियजनों के साथ वक्त भी बिताएंगे। इस दौरान मेष राशि वालों के जीवन में तरक्की होगी और करियर के लिए नए अवसर भी मिलेंगे। हालांकि, कुछ चीजों पर ध्यान देना आवश्यक है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang