मासिक शिवरात्रि पर जरूर करें ये उपाय

मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि 2024 में करें ये उपाय, हर परेशानी से मिलेगा छुटकारा


शिव पुराण में मासिक शिवरात्रि की महिमा का उल्लेख मिलता है। यह दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा के लिए बेहद खास माना जाता है। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि 29 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करने से व्यक्ति को मनचाहा फल प्राप्त होता है। मान्यता है कि इस दिन किए गए विशेष उपाय जीवन की समस्याओं को दूर करते हैं। अविवाहितों को मनचाहा जीवनसाथी मिलता है, विवाहितों का दांपत्य जीवन सुखमय होता है और अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम करता है।

मासिक शिवरात्रि के दिव्य उपाय


मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा और विशेष उपाय करने से सभी परेशानियां दूर होती हैं और भोलेनाथ की कृपा से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं। यह दिन भक्तों के लिए अपनी श्रद्धा और भक्ति प्रकट करने का विशेष अवसर प्रदान करता है। ऐसे में उन सभी परेशानियों के उपाय निम्नलिखित हैं। 

शीघ्र विवाह के लिए करें यह उपाय


यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है या विवाह में बाधा आ रही है, तो मासिक शिवरात्रि पर यह उपाय करें। 
स्नान के बाद सफेद कपड़े धारण करें। भगवान शिव का पंचामृत (दूध, दही, शहद, घी, और गंगाजल) से अभिषेक करें। निम्नलिखित मंत्र का 108 बार जाप करें: ॐ सृष्टिकर्ता मम विवाह कुरु कुरु स्वाहा। इस उपाय से अविवाहित जातकों के शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।

ऐसे कम करें अशुभ ग्रहों का प्रभाव 


यदि कुंडली में अशुभ ग्रह बाधा पहुंचा रहे हों, तो यह उपाय करें। स्नान के बाद लाल कपड़े पहनें। कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें और माता पार्वती को सिंदूर चढ़ाएं एवं निम्न मंत्र का जाप करें। ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि। नंदगोपसुतम् देवि पतिम् मे कुरुते नम:॥ इस उपाय से कुंडली के दोष दूर होते हैं और विवाह में आ रही रुकावटें खत्म होती हैं।

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए


यदि आप मनचाहा वर या वधु प्राप्त करना चाहते हैं, तो मासिक शिवरात्रि पर यह उपाय करें। स्नान के बाद गंगाजल में शहद और सुगंध मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इस उपाय से शिवजी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है।

चंद्रमा मजबूत करने के लिए


ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में चंद्रमा के कमजोर होने से मानसिक तनाव और विवाह में बाधा आती है। इसे दूर करने के लिए निम्न उपाय करें। मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव का कच्चे दूध से अभिषेक करें। यह उपाय चंद्रमा को मजबूत करता है और शीघ्र विवाह के योग बनाता है।

मासिक शिवरात्रि 2024 का मुहूर्त


  • तिथि प्रारंभ: 29 नवंबर, सुबह 8:39 बजे। 
  • तिथि समाप्त: 30 नवंबर, सुबह 10:29 बजे। 
  • पूजा का शुभ समय: 29 नवंबर की रात 11:43 बजे से 30 नवंबर की रात 12:37 बजे तक। 

मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि का महत्व


हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि का महत्व प्रदोष व्रत के समान बताया गया है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से जीवन की समस्याएं दूर होती हैं और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। यह दिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुभ माना जाता है जो विवाह में आ रही बाधाओं, आर्थिक समस्याओं, या कुंडली दोषों से परेशान हैं। भगवान शिव की कृपा से अविवाहितों को शीघ्र विवाह का वरदान मिलता है और विवाहित स्त्रियों को सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

मासिक शिवरात्रि व्रत रखने के लाभ


  • रुके हुए कार्य पूरे होते हैं: भगवान शिव की कृपा से रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं।
  • धन-धान्य की प्राप्ति: शिवजी की पूजा से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है।
  • सुखी वैवाहिक जीवन: विवाहित स्त्रियों को सौभाग्य और दांपत्य सुख की प्राप्ति होती है।
  • अशुभ ग्रहों का निवारण: अभिषेक और मंत्र जाप से कुंडली के दोष समाप्त होते हैं। 
  • मानसिक शांति: चंद्रमा की स्थिति सुधारने से मानसिक शांति मिलती है।


........................................................................................................
जय जय राधा रमण हरी बोल (Jai Jai Radha Raman Hari Bol)

जय जय राधा रमण हरी बोल,
जय जय राधा रमण हरि बोल ॥

जय हो शिव भोला भंडारी (Jai Ho Shiv Bhola Bhandari Lela Aprampar Tumhari Bhajan)

जय हो शिव भोला भंडारी,
लीला अपरंपार तुम्हारी,

मीठे रस से भरीयो री, राधा रानी लागे(Mithe Ras Se Bharyo Ri Radha Rani Lage)

मीठे रस से भरीयो री,
राधा रानी लागे।

मन भजले पवनसुत नाम, प्रभु श्री राम जी आएंगे(Man Bhaj Le Pawansut Naam Prabhu Shri Ram Ji Aayenge)

मन भजले पवनसुत नाम,
प्रभु श्री राम जी आएंगे,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने