मां बगलामुखी

दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या हैं बगलामुखी, मां की साधना से मिलेंगे लाभ


दस महाविद्याओं में आठवीं महाविद्या माता बगलामुखी हैं। इन्हें माता पीताम्बरा के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि यह संसार तरंगों से घिरा हुआ है और माता बगलामुखी इन सभी तरंगों की देवी हैं। भगवती पार्वती का उग्र स्वरूप मां बगलामुखी भोग और मोक्ष दोनों प्रदान करती हैं। इनकी आराधना के पूर्व हरिद्रा गणपति की आराधना का विधान है। इसके बिना देवी आराधना अपूर्ण रहती है। 

साधक बगलामुखी की उपासना शत्रुनाश, वाकसिद्धि और वाद-विवाद में विजय के लिए करते हैं। कहते हैं कि बगलामुखी मंत्र के जाप से पूर्व बगलामुखी कवच का पाठ अवश्य करना चाहिए। भक्त वत्सल के नवरात्रि विशेषांक श्रृंखला में आज हम दस महाविद्याओं में से एक बगलामुखी के बारे में जानेंगे…


मां बगलामुखी का स्वरूप 


मां इस रूप में नवयौवना के रूप में पीले रंग की सा‌‌ड़ी धारण की हुई हैं। सोने के सिंहासन पर विराजमान मैया के तीन नेत्र और चार हाथ हैं। मां के सिर पर सोने का मुकुट है और अन्य स्वर्ण आभूषण मैया को शोभायमान कर रहे हैं। मां के दाहिने हाथ में एक गदा हैं और बाएं हाथ से मां अपनी जीभ बाहर खींच रही हैं। बगलामुखी, पीताम्बरा या ब्रह्मास्त्र रूपणी भी कहा जाता है। माता बगलामुखी श्वेत वर्ण और स्वर्ण कांति के साथ सुंदर मुख मंडल पर अप्रतिम मुस्कान लिए आसन पर विराजमान हैं।


पीताम्बरा विद्या के नाम विख्यात मां 


मां बगलामुखी की साधना शत्रु भय से मुक्ति और वाकसिद्धि दिलाती है। बगलामुखी की उपासना में हल्दी की माला, पीले फूल और पीले वस्त्रों का बहुत अधिक महत्व है।


डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

संबंधित लेख