Logo

महाकुंभ के पहले दिन बन रहा शुभ संयोग

महाकुंभ के पहले दिन बन रहा शुभ संयोग

MahaKumbh 2025: महाकुंभ के पहले दिन बन रहा शुभ संयोग, जानें इस संयोग के बारे में 


हर 12 साल में कुंभ का आयोजन होता है। यह हिंदू धर्म के लोगों का सबसे बड़ा समागम है।  इसे आध्यात्मिक ऊर्जा और आस्था का पर्व कहा जाता है। महाकुंभ में लाखों श्रद्धालु विभिन्न तीर्थों में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर स्नान करने के लिए आते हैं । इस बार यह समागम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा है। जिसे महाकुंभ 2025 कहा जा रहा है। 13 जनवरी से इसकी शुरुआत होगी और 27 फरवरी को यह खत्म होगा। इस बार का महाकुंभ इसलिए भी खास है, क्योंकि 144 साल बाद खास संयोग बन रहे हैं। जो बेहद शुभ और फलदायी है। ऐसे में सभी लोगों को इस संयोग के बारे में जानना चाहिए। चलिए आपको महाकुंभ के पहले दिन बनने वाले खास संयोग के बारे में बताते हैं।



पहले दिन बन रहा ‘त्रिपुष्कर योग’


13 जनवरी से प्रयाग महाकुंभ शुरू होगा। वैसे तो पहला दिन हमेशा विशेष माना जाता है, लेकिन इस बार ग्रह नक्षत्रों की स्थिति और खास संयोगों के कारण यह दिन और भी खास हो गया है।   इस दिन शनि, गुरु और चंद्रमा विशेष योग बना रहे हैं, जिसे ज्योतिष में "त्रिपुष्कर योग" कहा जाता है। यह योग शुभ कार्यों की पूर्ति के लिए सबसे आदर्श माना जाता है। इसके अलावा कुंभ के पहले दिन दान करना आम दिनों से ज्यादा बेहद फलदायी माना जाता है। इस बार खास संयोग से इसका प्रभाव और बढ़ रहा है। इसलिए पहले त्रिवेणी संगम पर  स्नान करें और जीवन में सुख सुख, समृद्धि और शांति लाने के लिए दान पुण्य करें।



संयोग के पौराणिक और धार्मिक कारण 


माना जाता है कि समुद्र मंथन के दौरान जो अमृत निकला था, उसकी बूंदे चार स्थानों पर गिरी थी। जहां आज कुंभ का आयोजन होता है। ज्योतिषों के मुताबिक समुद्र मंथन के दौरान जो संयोग बना था, वहीं संयोग इस बार महाकुंभ के दौरान बन रहा है, जिससे इसका महत्व बढ़ गया है।



मोक्ष की होगी प्राप्ति 


महाकुंभ के पहले दिन शाही स्नान शुभ मुहूर्त में करने से मोक्ष की प्राप्ति होगी और पापों से मुक्ति मिलेगी। इसलिए पहले दिन शुभ संयोग में देवताओं की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए गंगा स्नान करने के बाद दान , पुण्य और मंत्रोच्चार करें। जिससे पितरों को भी शांति मिलेगी। और आपके मन की भी शुध्दि होगी।


........................................................................................................
मैं परदेशी हूं, पहली बार आया हूं (Main Pardesi Hoon Pehli Baar Aaya Hoon)

हो मैं परदेशी हूं, पहली बार आया हूं।
मैं परदेशी हूं, पहली बार आया हूं।

अंगना पधारो महारानी: भजन

अरे हों...
अंगना पधारो महारानी,
हे मैय्या अरे अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी।
अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी।
रे अंगना पधारो महारानी, मोरी शारदा भवानी।

बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए हैं

बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए हैं।
बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए हैं।
बारिशों की छम छम में तेरे दर पे आए हैं।

मेरी मां के बराबर कोई नहीं

ऊँचा है भवन, ऊँचा मंदिर
ऊँची है शान, मैया तेरी
चरणों में झुकें बादल भी तेरे
पर्वत पे लगे शैया तेरी

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang