Logo

सूर्य गोचर 2025 का इन राशियों पर होगा प्रभाव

सूर्य गोचर 2025 का इन राशियों पर होगा प्रभाव

Surya Gochar 2025: जानें सूर्य गोचर की तारीख, समय और राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव  


हिंदू धर्म में सूर्य को ग्रहों का राजा माना जाता है। 2025 की शुरुआत में सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के मकर राशि में जाने से कई राशि प्रभावित होंगे। सूर्य का मकर गोचर 14 जनवरी 2025 को सुबह 09 बजकर 03 मिनट पर होगा। वहीं, सूर्य 12 फरवरी को रात 10 बजकर 03 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य के मकर राशि में जाने से कुछ राशियों को आर्थिक उन्नति के साथ व्यापारिक लाभ भी होगा। तो आइए इस आलेख में विस्तार से जानते हैं कि यह गोचर किन राशियों के लिए शुभ होगा।


जानें किन राशियों को होगा लाभ? 


  1. मेष राशि- मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर अत्यंत शुभ होने वाला है। इस अवधि में आर्थिक उन्नति व व्यावसायिक सफलता मिलने के प्रबल योग हैं रहे हैं। इस दौरान मेष राशि वालों को किसी सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही जीवन में सकारात्मक बदलाव आने के भी संकेत हैं।
  2. वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का यह गोचर काफ़ी अच्छा साबित होगा। इस राशि के लोगों की आय में वृद्धि की संभावना है। साथ ही नौकरी में प्रमोशन का इंतजार कर रहे लोगों के लिए भी यह समय उम्दा रहेगा। वृषभ राशि वाले परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे। साथ ही इस दौरान इन्हें निवेश का भी अच्छा रिर्टन प्राप्त  होगा। 
  3. कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के लिए यह समय बहुत ही शुभ रहेगा। नए साल में इन्हें आर्थिक उन्नति मिल सकती है। साथ ही सेहत से जुड़ी इस राशि के जातकों की परेशानियां भी खत्म होंगी। जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। और व्यापार में भी विस्तार होने की संभावना है।
  4. सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य का मकर गोचर अच्छे दिनों का निर्माण करने वाला होगा। आत्मविश्वास के साथ  सिंह राशि के जातकों को कार्यों में भी सफ़लता मिलेगी। साथ ही इनकी धन की स्थिति भी अच्छी होगी। कारोबार में तरक्की मिल सकती है। और नौकरी पेशा करने वालों को पदोन्नति प्राप्त हो सकती है।
  5. वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों को भी भाग्य का साथ मिलेगा। इन्हें, भाग्यवश किसी काम में अप्रत्याशित सफलता हासिल हो सकती है। साथ ही इनके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। इस राशि के जातक वाणी से लोगों को प्रभावित करने में सफल रहेंगे। और इनके अटके हुए धन की भी वापसी हो सकती है।

........................................................................................................
कब है सोमवती अमावस्या

अमावस्या तिथि प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अंतिम तिथि होती है। इस तिथि का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन स्नान-दान करने से पितरों की आत्मा को शांति प्राप्त होती है।

सतगुरु मैं तेरी पतंग(Satguru Main Teri Patang)

सतगुरु मैं तेरी पतंग,
बाबा मैं तेरी पतंग,

सतगुरु मेरे कलम हाथ तेरे(Satguru Mere Kalam Hath Tere)

सतगुरु मेरे कलम हाथ तेरे,
के सोहने सोहने लेख लिख दे,

साथी हारे का तू, मुझको भी श्याम जीता दे(Sathi Hare Ka Tu Mujhko Bhi Shyam Jeeta De)

साथी हारे का तू,
मुझको भी श्याम जीता दे,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang