दादी को नाम अनमोल, बोलो जय दादी की (Dadi Ko Naam Anmol Bolo Jay Dadi Ki )

दादी को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की,

मैया को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥


गंगा भी बोले दादी,

यमुना भी बोले दादी,

गंगा भी बोले दादी,

यमुना भी बोले दादी,

सरयू की धार से आवाज आए,

जय दादी की,

दादीं को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥


धरती भी बोले दादी,

अम्बर भी बोले दादी,

धरती भी बोले दादी,

अम्बर भी बोले दादी,

झुंझनू के कण कण से आवाज आए,

जय दादी की,

दादीं को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥


ब्रम्हा भी बोले दादी,

विष्णु भी बोले दादी,

ब्रम्हा भी बोले दादी,

विष्णु भी बोले दादी,

शंकर के डमरू से आवाज आए,

जय दादी की,

दादीं को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥


सूरज भी बोले दादी,

चंदा भी बोले दादी,

सूरज भी बोले दादी,

चंदा भी बोले दादी,

तारों के मंडल से आवाज आए,

जय दादी की,

दादीं को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥


दादी को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की,

मैया को नाम अनमोल,

बोलो जय दादी की ॥

........................................................................................................
दर्शन को तेरे आया(Darshan Ko Tere Aaya )

दर्शन को तेरे आया,
सब देव तेरी माया,

कभी धूप कभी छाँव (Kabhi Dhoop Kabhi Chhaon)

सुख दुःख दोनों रहते जिस में
जीवन है वो गाओं

आषाढ़ कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी (aashaadh krishn paksh ki yogini ekaadashi)

युधिष्ठिर ने कहा कि हे श्री मधुसूदन जी ! ज्येष्ठ शुक्ल की निर्जला एकादशी का माहात्म्य तो मैं सुन चुका अब आगे आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी का क्या नाम है और क्या माहात्म्य है कृपाकर उसको कहने की दया करिये।

गुरु बिन घोर अँधेरा संतो (Guru Bina Ghor Andhera Re Santo)

गुरु बिन घोर अँधेरा संतो,
गुरु बिन घोर अँधेरा जी ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने