Logo

राम भजन - श्री रामजी पधारे (Ram Bhajan - Shri Ramji Padhare)

राम भजन - श्री रामजी पधारे (Ram Bhajan - Shri Ramji Padhare)

जय सिया राम

हे ! हे !...

रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे

रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे

हे ! देखो अवध नगरीय में रामजी पधारे

हे ! देखो सुन्दर नगरीय में रामजी पधारे

हाँ ! देखो अयोध्या नगरीय में रामजी पधारे


नाचो गाओ सब मंगल गावो

जय श्री राम का नारा लगावो

हाँ देखो, हाँ देखो, हाँ देखो

मोहनी मूरतिया, रामजी पधारे


राम जी के संग में विराजें सीता मई

सीता राम संग में लक्ष्मण भाई

सेवा में सेवामे हनुमन गोसाईं

रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे


ब्रह्म जी ने वेद गाये

नारदजी की वीणा बोले

डमा के डम-डम, डमा के डम-डम

शिवजी का डमरू बाजे

हाँ बाजे, हाँ बाजे, श्याम की मुरलिया

रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे


रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे

रामजी, मेरे रामजी

रामजी पधारे, श्री रामजी पधारे


देखो अयोध्या नगरीय में रामजी पधारे

देखो अवध नगरीय में रामजी पधारे

देखो सुन्दर नगरीय में रामजी पधारे

देखो अयोध्या नगरीय में रामजी पधारे


जय सिया राम !

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang