Logo

रामजी ओ रामजी सांचो तेरो नाम जी (Ramji O Ramji Sancho Tero Naamji)

रामजी ओ रामजी सांचो तेरो नाम जी (Ramji O Ramji Sancho Tero Naamji)

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


प्रीत करन की रीत ना जानू

अपना बनाना तोहे ना जानू

जानू में बस इतना जानू

नाम तेरा बलिहारी रे


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


लोग कहें राम बड़ा,

मैं कहूँ तेरा नाम बड़ा

तोह से बड़ा तेरा,

नाम है जग में

हे नाम की महिमा,

बड़ी न्यारी रे


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


नाम्म में तेरी इतनी शक्ति

दिल में जगाए तेरी भक्ति

हुई जीत जाग में उसी की

जिसने लिया तेरा नाम जी


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

........................................................................................................
यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang