रामजी ओ रामजी सांचो तेरो नाम जी (Ramji O Ramji Sancho Tero Naamji)

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


प्रीत करन की रीत ना जानू

अपना बनाना तोहे ना जानू

जानू में बस इतना जानू

नाम तेरा बलिहारी रे


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


लोग कहें राम बड़ा,

मैं कहूँ तेरा नाम बड़ा

तोह से बड़ा तेरा,

नाम है जग में

हे नाम की महिमा,

बड़ी न्यारी रे


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


नाम्म में तेरी इतनी शक्ति

दिल में जगाए तेरी भक्ति

हुई जीत जाग में उसी की

जिसने लिया तेरा नाम जी


रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी

सांचो तेरो नाम,

जग में सारे झूठो

रामजी ओ रामजी,

सांचो तेरो नाम जी


जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

जय रामजी, जय रामजी

........................................................................................................
बजरंग बाला बड़ा हो मतवाला (Bajrang Bala Bada Ho Matwala)

बजरंग बाला बड़ा हो मतवाला,
म्हे फेरा थारी माला,

शरण में आये हैं हम तुम्हारी (Sharan Mein Aaye Hain Hum Tumhari)

शरण में आये हैं हम तुम्हारी,
दया करो हे दयालु भगवन ।

उगादी त्योहार क्यों मनाया जाता है

उगादि दक्षिण भारत में एक महत्वपूर्ण नववर्ष उत्सव होता है। "उगादि" शब्द संस्कृत के "युग" अर्थात् "युग की शुरुआत" और "आदि" अर्थात् "आरंभ" से मिलकर बना है, जिसका अर्थ होता है नए युग का आरंभ।

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया, बिना तुम्हारे (Ae Murliwale Mere Kanhaiya, Bina Tumhare )

ऐ मुरली वाले मेरे कन्हैया,
बिना तुम्हारे तड़प रहे हैं,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।