गणेश जयंती पूजा विधि

Ganesh Jayanti 2025: गणेश जयंती पर इस प्रकार करें भगवान गणेश जी की पूजा, प्रसन्न होंगे भगवान  


सनातन हिंदू धर्म के पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, भगवान गणेश जी का जन्म माघ महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को हुआ था। इसे श्रीगणेश के अवतरण-दिवस के रूप में मनाया जाता है। पूरे भारत में इसे विभिन्न नामों से जाना जाता है। इसे माघ विनायक चतुर्थी और वरद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। तो आइए, इस आर्टिकल में गणपति बप्पा की पूजा अर्चना और इसकी विधि के बारे में विस्तार से जानते हैं। 


कब है गणेश जयंती?


पंचांग कैलेंडर की मानें तो इस बार गणेश जयंती 1 फरवरी को है। इस दिन यह 11 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी और यह 2 फरवरी तक रहेगा। यानी कि गणेश जयंती 2 फरवरी को 9 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी। इस कारण उदयातिथि के अनुसार, गणेश जयंती 1 फरवरी को ही मनाई जाएगी। 


जानिए गणेश जयंती पूजा की विधि


  • गणेश जयंती पर पूजा के लिए विशेष रूप से विधिपूर्वक रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है। 
  • गणेश जयंती के दिन की शुरुआत स्नान-ध्यान, पवित्रता एवं शुद्धता के साथ करनी चाहिए। 
  • इसके बाद घर में स्वच्छता का ध्यान रखते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा को संकंपित स्थान पर स्थापित कर लें। 
  • यदि प्रतिमा को घर में स्थापित किया जा रहा है, तो ध्यान रखें कि वह स्वच्छ, हवादार और शांतिपूर्ण स्थान पर हो।
  • पूजा की शुरुआत भगवान गणेश का स्वागत करते हुए श्री गणेश मंत्र का जाप करने से करें। गणेश पूजा के लिए “ॐ गण गणपतये नम:” मंत्र का जाप प्रमुख रूप से किया जाता है। 
  • इसके बाद दीपक, धूप, अगरबत्तियाँ और फल-फूल चढ़ाएं। 
  • भगवान गणेश को मोदक, लड्डू और अन्य प्रिय पकवान अर्पित करें। 
  • पूजा में 16 प्रकार की सामग्री यानी 'शोडशोपचार'  का उपयोग करना शुभ माना जाता है।


जानिए गणेश जयंती का शुभ मुहूर्त 


गणेश जयंती की पूजा सुबह दिन में 11 बजकर 38 मिनट से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट तक है। बता दें कि इस दिन दो घंटे दो मिनट का शुभ मुहूर्त है। जिसमें, आप आराम से अपनी पूजा-अर्चना को पूर्ण कर सकते हैं।


इस दिन बन रहें है शुभ योग


इस बार गणेश जयंती पर रवि का योग बन रहा है। यह सुबह 7 बजकर 9 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 2 फरवरी को सुबह 2 बजकर 33 मिनट तक चलेगा। इस दिन भगवान सूर्य अपना विशेष आशीर्वाद भी मिलेगा। गणेश जयंती पर परिघ और शिव योग भी बन रहे हैं, उस दिन उस दिन पूर्व भाद्रपद नक्षत्र दिनभर रहेगा। बात करें भद्रा की तो 1 फरवरी को भद्रा रात में 10 बजकर 26 मिनट पर लगेगी और 2 फरवरी को सुबह 7 बजकर 9 मिनट तक रहेगी। 


........................................................................................................
मत्स्य अवतार की पूजा कैसे करें?

मत्स्य अवतार भगवान विष्णु के दस अवतारों में से प्रथम है। मत्स्य का अर्थ है मछली। इस अवतार में भगवान विष्णु ने मछली के रूप में आकर पृथ्वी को प्रलय से बचाया था।

आरती श्री राम रघुवीर जी की (Aarti Shri Ram Raghuveer Ji Ki)

ऐसी आरती राम रघुबीर की करहि मन।
हरण दुख द्वन्द, गोविन्द आनन्दघन॥

आश्विन मास कृष्ण पक्ष की इन्दिरा नाम एकादशी की कथा (Aashvin Maas Krshn Paksh Kee Indira Naam Ekaadashee Kee Katha)

महाराज युधिष्ठिर ने भगवान् कृष्ण से पुनः प्रश्न किया कि भगवन् ! अब आप कृपा कर आश्विन कृष्ण एकादशी का माहात्म्य सुनाइये।

मेरो राधा रमण गिरधारी (Mero Radha Raman Girdhaari)

मेरो राधा रमण गिरधारी,
गिरधारी श्याम बनवारी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।