Logo

श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, लुधियाना (Shri Neelkanth Mahadev Temple, Ludhiana, Punjab)

श्री नीलकंठ महादेव मंदिर, लुधियाना (Shri Neelkanth Mahadev Temple, Ludhiana, Punjab)

नीलकंठ महादेव मंदिर अष्टधातु से बना है, मंदिर अंदर 5 रूद्राक्ष के जिन्हें लेने दूर-दूर से आते हैं भक्त 


लुधियाना का नीलकंठ मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। पक्खोवाल रोड सिंगला एनक्लेव स्थित श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में अष्टधातु निर्मित शिव परिवार की मूर्ति स्थापित है। मंदिर में भक्तों की एक बड़ी संख्या हर साल दर्शन करने पहुंचती है। ये मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ हैं।मंदिर के चारों ओर रंग-बिरंगी रोशनी लगाई गई है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष लंगर का भी प्रबंध किया जाता है। शिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर प्रांगण में रहती है।


2009 में बनकर तैयार हुआ था मंदिर


श्री नीलकंठ महादेव मंदिर में उत्तरी भारत का दूसरा अष्टधातु निर्मित मंदिर है। मंदिर बनाने की शुरुआत वैसे तो साल 2006 में आरंभ हो गई थी। इसका विधिवत शुभारंभ 15 फरवरी 2009 में मौनी बाबा द्वारा भगवान शिव परिवार की मूर्ति स्थापित करके किया। मंदिर के प्रमुख सेवक तरसेम सिंगला के अनुसार, सावन महीने और शिवरात्रि के पावन अवसर पर राज्य भर से श्रद्धालु अष्टधातु निर्मित शिव परिवार की मूर्ति के दर्शनों के लिए आते है। 4 गज में बना मंदिर श्री नीलकंठ महादेव की जिम्मेदारी 11 सदस्यीय कमेटी संभालती है। विशेष अवसरों पर यहां विशेष अनुष्ठान भी किये जाते है।


मंदिर प्रांगण में 5 रुद्राक्ष के पेड़ हैं 


नीलकंठ महादेव मंदिर में जहां अष्ट धातु निर्मित शिव परिवार की मूर्ति स्थापित है। मंदिर के अंदर विशेष रूप से रुद्राक्ष के पांच पेड़ है। इनमें रुद्राक्ष की माला बनती है। इन्हें लेने पूरे भारत से लोग आते हैं। मंदिर में बजरंग बली का हवन कुंड व मंदिर भी बनाया गया है। धार्मिक के अलावा सामाजिक कार्यों में भी मंदिर कमेटी आयोजन करती है। खासकर जरूरतमंदों के लिए राशन समारोह, मेडिकल कैंप आदि का आयोजन किया जाता है।


मंदिर कैसे पहुंचे


हवाई मार्ग- मंदिर जाने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डे चंडीगढ़ और अमृतसर है। यहां से आप मंदिर तक के लिए टैक्सी किराए पर ले सकते है।

रेल मार्ग- दिल्ली जैसे शहरों से लुधियाना के लिए नियमित रेल सेवाएं हैं। यहां से आप टैक्सी के द्वारा मंदिर आसानी से पहुंच सकते है।

सड़क मार्ग-  लुधियाना पंजाब का सबसे बड़ा शहर है जो अन्य प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और यह अपनी अच्छी सड़क परिवहन प्रणाली के लिए जाना जाता है जहां नियमित रूप से बस सेवा उपलब्ध है।


........................................................................................................
दर्शन दिया, मुझे दर्शंन दिया(Darshan Diya Ho Mujhe Darshan Diya)

भोले शंकर भोले,
तुझे पूजे दुनिया सारी रे,

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी (Darshan Do Ghansyam Nath Mori Akhiyan Pyasi Re)

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी,
अँखियाँ प्यासी रे ।

दादी मैं थारी बेटी हूँ (Dadi Mein Thari Beti Hu)

दादी मैं थारी बेटी हूँ,
रखियो मेरी लाज,

डम डम डम डमरू वाला, शिव मेरा भोला भाला (Dam Dam Dam Damru Wala Shiv Mera Bhola Bhala)

डम डम डम डमरू वाला,
शिव मेरा भोला भाला,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang