Logo

हे सरस्वती माँ ज्ञान की देवी किरपा करो(Hey Saraswati Maa Gyan Ki Devi Kirpa Karo)

हे सरस्वती माँ ज्ञान की देवी किरपा करो(Hey Saraswati Maa Gyan Ki Devi Kirpa Karo)

हे सरस्वती माँ ज्ञान की देवी किरपा करो

देकर वरदान हे मात मेरा अज्ञान हरो

करुनामई है तू वरदानी कमल तेरे कर साजे है

आनंद मंगल कर देती है जिस घर मात विराजे है,

ज्ञान से तेरे सरस्वती माँ अँध्यारो का नाश हुआ

समृधि आई उस घर माँ जिस घर तेरा वास हुआ

अपनी महिमा से घर मेरा खुशियों से भरो

देकर वरदान हे मात मेरा अज्ञान हरो


सात सुरों की देवी हो तुम सात सुरों में वास तेरा

सरगम से गूंजे ये धरती सरगम से आकाश तेरा

तेरी किरपा से सरस्वती माँ मंगल सब हो जाता है

जिसके कंठ विराजे माता बिगड़ा भग्य बन जाता है

मेरे भी सारे काज मात तूम पूरण करो

देकर वरदान हे मात मेरा अज्ञान हरो


वीणा धारनी विपदा हारनी कितनी पावन हो माता

देव ऋषि तुम्हे नमन करे माँ दर्शन तेरा मन भाता

गुनी जनों की हो हित कारी सब को शरण लगाती हु

जिसकी वाणी में बस जाओ माला माल बनाती हो

हम दीं हीन पे मात मेरी तुम ध्यान धरो

देकर वरदान हे मात मेरा अज्ञान हरो

........................................................................................................
24 June 2025 Ank Jyotish (24 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

जिस तरह राशिफल के आधार पर लोगों के भविष्य के बारे में पता चलता है ठीक उसी तरह मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष में व्यक्ति के भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में पता लगाया जा सकता है। आज 24 जून, मंगलवार का दिन है। अंक ज्योतिष के अनुसार,आज का दिन कुछ मूलांक वाले जातकों के लिए शानदार रहने वाला है।

25 June 2025 Ank Jyotish (25 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

आज का दिन यानी 25 जून 2025 कई लोगों के लिए नई शुरुआत, नई सोच और नए फैसलों का दिन बन सकता है। अंक ज्योतिष (Numerology) के अनुसार हर व्यक्ति की जन्म तारीख का एक मूलांक होता है, जो 1 से लेकर 9 के बीच होता है। यह मूलांक हमारे स्वभाव, सोच, करियर, प्रेम जीवन और भाग्य को प्रभावित करता है।

26 June 2025 Ank Jyotish (26 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

अंक ज्योतिष यानी Numerology के अनुसार हर तारीख का अपना एक विशेष प्रभाव होता है। आज 26 जून 2025 है और इसका कुल योग 2+6+0+6+2+0+2+5 = 23 होता है, जिसका अंतिम अंक 2+3 = 5 होता है। यानी आज का दिन मूलांक 5 के प्रभाव में रहेगा, जिसका स्वामी बुध होता है।

27 June 2025 Ank Jyotish (27 जून 2025 का अंक ज्योतिष राशिफल)

हिंदू पंचांग के अनुसार आज जून 27, 2025, शुक्रवार आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि है। जिस तरह राशिफल के आधार पर व्यक्ति का भविष्य जाना जाता है, ठीक उसी प्रकार जातकों के मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष में उसके भविष्य और व्यक्तित्व के बारे में पता चलता है।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang