Logo

मैंने रटना लगाई रे, राधा तेरे नाम की (Maine Ratna Lagai Re Radha Tere Naam Ki)

मैंने रटना लगाई रे, राधा तेरे नाम की (Maine Ratna Lagai Re Radha Tere Naam Ki)

मैंने रटना लगाई रे,

राधा तेरे नाम की,

मैंने मेहंदी लगाई रे,

राधा तेरे नाम की,

श्री राधा तेरे नाम की,

किशोरी तेरे नाम की,

मैंने मेहंदी लगाई रे,

राधा तेरे नाम की ॥


मेरी अलकों में राधा,

मेरी पलकों में राधा,

मैंने बिंदिया लगाई रे,

राधा तेरे नाम की,

श्री राधा तेरे नाम की,

किशोरी तेरे नाम की,

मैंने मेहंदी लगाई रे,

राधा तेरे नाम की ॥


मेरी चुनरी में राधा,

मेरी दुलरी में राधा,

मैंने चूड़ी खनकाई रे,

राधा तेरे नाम की,

श्री राधा तेरे नाम की,

किशोरी तेरे नाम की,

मैंने मेहंदी लगाई रे,

राधा तेरे नाम की ॥


मेरे नैनो राधा,

मेरे बैनो में राधा,

मैंने पायल छनकाई रे,

राधा तेरे नाम की,

श्री राधा तेरे नाम की,

किशोरी तेरे नाम की,

मैंने मेहंदी लगाई रे,

राधा तेरे नाम की ॥


मेरे अंग अंग राधा,

मेरे संग संग राधा,

गोपाल बंसी बजाई रे,

राधा तेरे नाम की,

श्री राधा तेरे नाम की,

किशोरी तेरे नाम की,

मैंने मेहंदी लगाई रे,

राधा तेरे नाम की ॥


मैंने रटना लगाई रे,

राधा तेरे नाम की,

मैंने मेहंदी लगाई रे,

राधा तेरे नाम की,

श्री राधा तेरे नाम की,

किशोरी तेरे नाम की,

मैंने मेहंदी लगाई रे,

राधा तेरे नाम की ॥


........................................................................................................
भर दे सभी की झोली, मेहंदीपुर वाले बाला (Bharde Sabhi Ki Jholi Mehndipur Wale Bala)

भर दे सभी की झोली,
मेहंदीपुर वाले बाला,

भरी उनकी आँखों में है, कितनी करुणा (Bhari Unki Ankho Mein Hai Kitni Karuna)

भरी उनकी आँखों में है, कितनी करुणा
जाकर सुदामा भिखारी से पूछो

भरोसा कर तू ईश्वर पर (Bharosa Kar Tu Ishwar Par)

भरोसा कर तू ईश्वर पर,
तुझे धोखा नहीं होगा ।

भस्म तेरे तन की, बन जाऊं भोलेनाथ (Bhasm Tere Tan Ki Ban Jau Bholenath)

भस्म तेरे तन की,
बन जाऊं भोलेनाथ,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang