मेरी मां को खबर हो गई(Meri Maa Ko Khabar Ho Gayi)

कैसे कह दूँ,

दुआ बेअसर हो गई,

मैं रोया,

मेरी माँ को खबर हो गई,

मैं रोया,

मेरी मां को खबर हो गई ॥


पोंछे आंसू मेरी माँ ने,

बड़े प्यार से,

दिल तो भर आया और,

आँखे नम हो गई,

कैसे कह दूँ,

दुआ बेअसर हो गई,

मैं रोया,

मेरी मां को खबर हो गई ॥


माँ के चरणों को छूकर,

निहाल हो गया,

कुछ ना बोला फिर भी,

माँ को खबर हो गई,

कैसे कह दूँ,

दुआ बेअसर हो गई,

मैं रोया,

मेरी मां को खबर हो गई ॥


पूछा लोगों ने माँ के,

दर से क्या मिल गया,

मैंने बोला मुझे,

जीने की डगर मिल गई,

कैसे कह दूँ,

दुआ बेअसर हो गई,

मैं रोया,

मेरी मां को खबर हो गई ॥


कैसे कह दूँ,

दुआ बेअसर हो गई,

मैं रोया,

मेरी माँ को खबर हो गई,

मैं रोया,

मेरी मां को खबर हो गई ॥

........................................................................................................
सामा चकेवा की कहानी

सामा-चकेवा पर्व एक महत्वपूर्ण लोक-परंपरा है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और समाज में सत्य और प्रेम की अहमियत को दर्शाता है।

भानु सप्तमी के विशेष उपाय

भानु सप्तमी हिंदू धर्म में एक विशेष महत्व रखती है, जो सूर्य देव को समर्पित होती है। इस दिन सूर्य देव की पूजा और उपासना से न केवल जीवन में तेज और ऊर्जा प्राप्त होती है, बल्कि आयु, स्वास्थ्य और समृद्धि में भी वृद्धि होती है।

मार्गशीर्ष पूर्णिमा कब मनाई जा रही

सनातन धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है, और मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा तिथि को साल की आखिरी पूर्णिमा तिथि होने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है।

तिरुमला को क्यों कहा जाता है धरती का बैकुंठ

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में त‍िरुमाला की सातवीं पहाड़ी पर स्थित तिरुपति मंदिर विश्व का सबसे प्रसिद्ध है। यहां आने के बाद बैकुंठ जैसी अनुभूति होती है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने