Logo

अक्षय तृतीया चालीसा पाठ

अक्षय तृतीया चालीसा पाठ

Akshaya Tritiya Chalisa: अक्षय तृतीया के अवसर पर करें लक्ष्मी चालीसा का पाठ, मिलेगी आर्थिक मजबूती 


अक्षय तृतीया अत्यंत शुभ और फलदायी तिथि मानी जाती है। हिंदू धर्म में यह पर्व विशेष महत्व रखता है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका फल अक्षय अर्थात् कभी नष्ट न होने वाला होता है। इस दिन धन, सौभाग्य और समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की विधिवत रूप से पूजा की जाती है। 


अक्षय तृतीया पर करें लक्ष्मी चालीसा का पाठ 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी चालीसा का पाठ करना अत्यंत शुभ फलदायी होता है। लक्ष्मी चालीसा में मां लक्ष्मी के विभिन्न रूपों, गुणों और कृपा का सुंदर वर्णन किया गया है। इसलिए अक्षय तृतीया के दिन इस चालीसा का पाठ करने से विशेष लाभ मिलते हैं।


लक्ष्मी चालीसा के जाप से बढ़ता है प्रेम, विश्वास और धन  

  • अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी चालीसा का श्रद्धा भाव से पाठ करने से घर में धन और समृद्धि का आगमन होता है। साथ ही, मां लक्ष्मी की कृपा से आर्थिक संकट दूर होते हैं और जीवन में स्थिरता आती है।
  • मां लक्ष्मी केवल धन की देवी नहीं हैं, बल्कि वे सौभाग्य और ऐश्वर्य भी प्रदान करती हैं। इसलिए चालीसा का पाठ करने से परिवार में सौभाग्य बढ़ता है और शुभ कार्यों में सफलता मिलती है।
  • लक्ष्मी चालीसा का पाठ घर के वातावरण को पवित्र और सकारात्मक बनाता है। साथ ही, इससे नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और घर में सुख-शांति का संचार होता है।
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लक्ष्मी चालीसा का हर रोज पाठ करने से पारिवारिक कलह दूर होते हैं तथा घर में प्रेम और विश्वास बढ़ता है। विशेषकर अक्षय तृतीया के दिन इसका प्रभाव कई गुना अधिक हो जाता है।


लक्ष्मी चालीसा का पाठ करने से पहले लगाएं मालपुआ का भोग 

  • लक्ष्मी चालीसा के पाठ से पहले घर की पूरी साफ-सफाई करें, ताकि वातावरण शुद्ध हो।
  • मां लक्ष्मी की विधिवत रूप से पूजा करें और खीर, मालपुआ या फल का भोग लगाएं।
  • फिर मां लक्ष्मी की प्रतिमा या चित्र के सामने दीपक जलाएं और धूप करें।
  • पाठ शुरू करने से पहले और बाद में ‘ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करें।
  • पाठ के समय मन को स्थिर रखें और पूरे श्रद्धा भाव से मां लक्ष्मी का ध्यान करें।

........................................................................................................

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaChadhavaChadhavaKundliKundliPanchangPanchang