Logo

मुश्किल करे आसान जो, वो नाम तो हनुमान है (Mushkil Kare Aasan Jo Vo Naam To Hanuman Hai)

मुश्किल करे आसान जो, वो नाम तो हनुमान है (Mushkil Kare Aasan Jo Vo Naam To Hanuman Hai)

मुश्किल करे आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है,

ये बल के अतुलित धाम है,

महादेव के अवतार है ॥


सियाराम के कारज सँवारे,

लखन जी के प्राण उबारे,

राम जो सबके सहारे,

तुम बने उनके सहारे,

दुःख सिंधु से करे पार जो,

वो नाव तो हनुमान है,

मुश्किल करें आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है ॥


जिस मुख में इनका नाम है,

चिंता की फिर क्या बात है,

भटके नहीं जग में कभी,

जो हाथ इनके हाथ है,

कर दे असंभव को भी संभव,

मंत्र वो हनुमान है,

मुश्किल करें आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है ॥


मुश्किल करे आसान जो,

वो नाम तो हनुमान है,

ये बल के अतुलित धाम है,

महादेव के अवतार है ॥

........................................................................................................
29 March 2025 Panchang (29 मार्च 2025 का पंचांग)

आज 29 मार्च 2025 चैत्र माह का तेरहवां दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष तिथि अमावस्या है। वहीं आज शनिवार का दिन है और दर्श अमावस्या है। इस तिथि पर ब्रह्म और इन्द्र योग है।

30 March 2025 Panchang (30 मार्च 2025 का पंचांग)

आज 30 मार्च 2025 चैत्र माह का चौदहवां दिन है और आज इस पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष तिथि प्रतिपदा है। आज का दिन बेहद ही खास रहने वाला है, क्योंकि आज से ही चैत्र नवरात्रि की शुरूआत हो रही है।

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा कैसे करें

हिंदू धर्म में नवरात्रि के दिन बड़े पवित्र माने गए हैं, जिसमें नौ दिनों को बहुत पवित्र और विशेष माना जाता है। नवरात्रि एक साल में चार बार पड़ती है। जिसमें दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती है, और दो गुप्त नवरात्रि।

चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा कैसे करें

हिंदू धर्म में नवरात्रि के दिन बड़े पवित्र माने गए हैं, जिसमें नौ दिनों को बहुत पवित्र और विशेष माना जाता है। नवरात्रि एक साल में चार बार पड़ती है। जिसमें दो प्रत्यक्ष नवरात्रि होती है, और दो गुप्त नवरात्रि।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang