रिद्धी सिद्धी दातार, तुमसे गये देवता हार(Riddhi Siddhi Datar Tumse Gaye Devta Haar)

रिद्धी सिद्धी दातार,

तुमसे गये देवता हार,

तेरी हो रही जय जयकार,

गौरी शंकर के प्यारे ॥


देवों में हुई लड़ाई,

मैं बड़ा हूँ तुम छोटे हो,

ब्रह्मा के पास निर्णय को,

आये छोटे मोटे है,

सुनकर के ब्रह्मा ने,

सुनकर के ब्रह्मा ने,

मन ही मन कियो विचार,

रिध्धि सिद्धी दातार,

तुमसे गये देवता हार,

तेरी हो रही जय जयकार,

गौरी शंकर के प्यारे ॥


बोले ब्रह्मा श्रष्टि की,

परिक्रमा प्रथम लगाओ,

आए जो सबसे पहले,

वो परम पुरुष कहलाए,

उठ करके दौड़े है,

उठ करके दौड़े है,

सब हो सवार असवार,

रिध्धि सिद्धी दातार,

तुमसे गये देवता हार,

तेरी हो रही जय जयकार,

गौरी शंकर के प्यारे ॥


बोले गणेश सृष्टि के,

साक्षात रूप पितु माता,

इनको तज कर क्यो भटके,

ये देव समझ नही आता,

उठ करके पितु मां की,

उठ करके पितु मां की,

करी परिक्रमा भारी,

रिध्धि सिद्धी दातार,

तुमसे गये देवता हार,

तेरी हो रही जय जयकार,

गौरी शंकर के प्यारे ॥


सबसे पहले जा करके,

ब्रह्मा को शीश झुकाया,

चतुराई जान पितामह,

हस करके कंठ लगाया,

धन्य धन्य है जय जय हो,

धन्य धन्य है जय जय हो,

तेरे चरण कमल बलिहार,

रिध्धि सिद्धी दातार,

तुमसे गये देवता हार,

तेरी हो रही जय जयकार,

गौरी शंकर के प्यारे ॥


रिद्धी सिद्धी दातार,

तुमसे गये देवता हार,

तेरी हो रही जय जयकार,

गौरी शंकर के प्यारे ॥

........................................................................................................
मोरी मैया महान(Mori Maiya Mahan)

मोरी मैया महान,
मोरी मईया महान,

शिव जी की महिमा अपरम्पार है (Shivji Ki Mahima Aprampaar Hai)

शिव जी की महिमा अपरम्पार है,
आया शिवरात्रि का त्यौहार है,

भज गोविन्दम्, भज गोविन्दम् - भजन (Bhaja Govindam, Bhaja Govindam)

भज गोविन्दम् भज गोविन्दम्,
गोविन्दं भज मूढ़मते।

रविवार के व्रत कथा (Ravivaar Ke Vrat Katha)

रविवार व्रत की पौराणिक कथा के अनुसार प्राचीन काल में एक बुढ़िया रहती थी। वह नियमित रूप से रविवार का व्रत करती।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने