Logo

होलिका दहन के दौरान ना करें ये गलती

होलिका दहन के दौरान ना करें ये गलती

होलिका दहन 2025: इन गलतियों से रहें सावधान, वरना हो सकता है आर्थिक नुकसान


होलिका दहन का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस दिन विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए होलिका दहन किया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु ने जब नरसिंह अवतार लिया था और भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी, तभी से यह परंपरा चली आ रही है। इस दिन कई नियमों का पालन किया जाता है, लेकिन कुछ गलतियां करने से व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता, आर्थिक संकट और दुर्भाग्य आ सकता है। इसलिए इस दिन कुछ कार्यों से बचना आवश्यक होता है।

1. मांस-मदिरा का सेवन न करें


होलिका दहन के दिन मांस-मदिरा का सेवन करना अशुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सात्विक भोजन करना चाहिए और किसी भी तरह के नशे से दूर रहना चाहिए। इस दिन यदि कोई व्यक्ति शराब पीता है या मांसाहार करता है, तो उसे जीवन में आर्थिक परेशानियों और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, यह परिवार में कलह और नकारात्मक ऊर्जा को भी बढ़ाता है।

2. धन का लेन-देन न करें


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन के दिन किसी से भी धन उधार लेना या देना नहीं चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है और घर में दरिद्रता आ सकती है। मान्यता है कि जो लोग इस दिन पैसे का लेन-देन करते हैं, उन्हें सालभर आर्थिक संकट झेलना पड़ सकता है। इसलिए कोशिश करें कि इस दिन किसी भी तरह का वित्तीय लेन-देन न किया जाए।

3. एक पुत्र की मां रखें ध्यान


ऐसा माना जाता है कि जिन माताओं का केवल एक ही पुत्र है, उन्हें होलिका दहन की अग्नि के पास नहीं जाना चाहिए। परंपराओं के अनुसार, एकमात्र पुत्र की माता को इस अनुष्ठान से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यह उनके पुत्र के लिए अशुभ हो सकता है। हालांकि, जिनके पास एक पुत्र और एक पुत्री हैं, वे इस नियम से मुक्त माने जाते हैं और वे होलिका दहन कर सकते हैं।

4. सफेद चीजों का सेवन न करें


ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, होलिका दहन के दिन सफेद रंग की चीजों का सेवन वर्जित होता है। इस दिन सफेद मिठाई, खीर, दूध, दही या बताशे जैसी चीजें नहीं खानी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि फाल्गुन पूर्णिमा के दिन सफेद चीजें नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती हैं, जिससे दुर्भाग्य बढ़ सकता है।

5. इन लकड़ियों को न जलाएं


होलिका दहन के लिए आमतौर पर सूखी लकड़ियां जलाने की परंपरा होती है, लेकिन कुछ विशेष लकड़ियां जलाना अशुभ माना जाता है। ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, आम, बरगद और पीपल की लकड़ियों को जलाने से बचना चाहिए। इन पेड़ों में फाल्गुन के महीने में नई कोपलें निकलती हैं, और इन्हें जलाने का अर्थ होता है नवनिर्माण को नष्ट करना, जो अशुभ फल दे सकता है।


........................................................................................................
गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का मुहूर्त

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा का विधान है। इसी लिए विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता गणेश जी को समर्पित गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि का बनी रहती है।

कान छेदने के मुहूर्त

हिंदू धर्म में मानव जीवन में कुल 16 संस्कारों का बहुत अधिक महत्व है इन संस्कारों में नौवां संस्कार कर्णवेध या कान छेदने का संस्कार।

नवंबर-दिसंबर से लेकर साल 2025 तक यह हैं शादी के लिए सबसे शुभ मुहूर्त

हिन्दू धर्म में मुहुर्त का कितना महत्व है इस बात को समझने के लिए इतना ही काफी है कि हम मुहुर्त न होने पर शादी विवाह जैसी रस्मों को भी कई कई महिनों तक रोक लेते हैं।

नवंबर के शुभ मुहूर्त

देवशयनी एकादशी से लेकर देव उठनी एकादशी तक हिंदू धर्म में शुभ कार्य बंद रहते हैं। देव उठते ही सभी तरह के मंगल कार्य आरंभ हो जातें हैं।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang