संकष्टी चतुर्थी हर कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को आती है। वर्ष 2025 में सावन मास की संकष्टी चतुर्थी 14 जुलाई, सोमवार को मनाई जाएगी। कुछ कैलेंडर 13 जुलाई शाम से शुरू होने वाली तिथि दिखाते हैं, लेकिन यह तिथि 14 जुलाई को पूर्ण होगी।
पंचांग के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी के तिथि की शुरुआत 13 जुलाई की मध्यरात्रि में होगी, और 14 जुलाई को देर रात 11 बजकर 59 मिनट पर चतुर्थी तिथि समाप्त होगी। इसलिए सूर्योदय तिथि के अनुसार यह 14 जुलाई को मनाया जाएगा।
यह व्रत भगवान गणेश को समर्पित होता है, जिन्हें विघ्नहर्ता कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत से बाधाएं दूर होती हैं, स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि और बुद्धि की प्राप्ति होती है । शिव पुराण में बताया गया है कि पूरी निष्ठा व श्रद्धा से संकष्टी व्रत करने से हर तरह की कठिनाइयाँ दूर हो जाती हैं ।