नवीनतम लेख
बिहार के गया के बारे में गयासुर की कथा काफ़ी प्रचलित है। ऐसी मान्यता है कि गयासुर के नाम पर ही बिहार का गया जिला बसा हुआ है. ऐसा कहा जाता है कि जब गयासुर लेटा तो उसका शरीर पांच कोस में फैल गया था. यही पांच कोस का पवित्र स्थान आगे चलकर गया जी के नाम से जाना जाने लगा। यही कारण है कि इस पवित्र स्थान पर पितृपक्ष मेले के दौरान पितरों की आत्मा की शांति के लिए विभिन्न कर्मकांड किए जाते हैं, जिनमें तर्पण और श्राद्ध सबसे अहम हैं. पितृपक्ष में पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान के साथ श्राद्ध का आयोजन किया जाता है. मान्यता है कि इससे मनुष्य की तीन पीढ़ियों के पितर प्रसन्न होते हैं, जिससे घर-परिवार में सुख और खुशहाली बनी रहती है.
गया मंत्रालय में स्थित वैदिक पाठशाला के राजा आचार्य ने बताया कि तर्पण का शाब्दिक अर्थ जल का अर्पण होता है. हालांकि, तर्पण करते वक्त पितरों को जल के अलावा दूध, तिल और कुश भी समर्पित किया जाता है, जिससे उनकी आत्मा को शांति और संतोष प्राप्त होता है. यह प्रक्रिया विशेष रूप से पितृपक्ष के दौरान ही की जाती है और इसे किसी भी समय किया जा सकता है. तर्पण में काले तिल का मिश्रित जल अर्पण किया जाता है। ये हमारे पितरों के साथ साथ सभी देवताओं और ऋषि मुनियों के आत्मा को भी तृप्त कर देता है.
वहीं, श्राद्ध को पितरों के लिए श्रद्धा से सम्पूर्ण किए गए मुक्ति कर्मकाण्ड के रूप में जाना जाता है. हालांकि, तर्पण के वनिस्पत यह एक वृहद कर्मकांड माना जाता है। यही कारण है कि इसमें पिंडदान, हवन और अन्नदान जैसी कई धार्मिक प्रक्रियाएं शामिल होती हैं. बता दें कि श्राद्ध की पूरी प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य अपने पितरों की आत्मा को तृप्त करना और उन्हें मोक्ष प्रदान करना है. इसलिए इसे विशेष रूप से पितृपक्ष में किया जाता है और इसके लिए विधिवत नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होता है।
वहीं, इसके यम नियम की बात करें तो ये भी काफी कठिन होता है। जानकार बताते हैं कि श्राद्ध के दौरान सभी तरह की क्रियाएं दाएं कंधे पर जनेऊ धारण करके और दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके पूरी की जाती हैं. इस दौरान पंचबली का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें गाय, कुत्ता, कौआ, देवता और चींटी को अन्न का भोग लगाया जाता है. वहीं, राजा आचार्य ने आगे बताया कि जो लोग पहली बार श्राद्ध कर रहे हैं, उनके लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि मनुष्य जीवन में श्राद्ध कर्म सबसे प्रमुख और आवश्यक कर्मकांड में से एक है. इसलिए इसे तमाम तरह के यम- नियमों के साथ करना बेहद जरूरी होता है। हालांकि, तर्पण भी आवश्यक होता है पर यह श्राद्ध की तुलना में ये कम जटिल होता है। अगर किसी कारणवश श्राद्ध नहीं किया जा सकता, तो तर्पण करके भी पितरों की आत्माओं को तृप्त किया जा सकता है.
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।