Logo

8वीं शताब्दी का भीमा देवी मंदिर, 100 प्राचीन मूर्तियों की खुदाई, पांडवों और औरंगजेब से जुड़ा इतिहास

8वीं शताब्दी का भीमा देवी मंदिर, 100 प्राचीन मूर्तियों की खुदाई, पांडवों और औरंगजेब से जुड़ा इतिहास

हरियाणा के पंचकूला में भीमा देवी का मंदिर स्थित है।भीमा देवी मंदिर मां दुर्गा का स्वरूप माना जाता है। इस मंदिर को गुर्जर प्रतिहार के शासनकाल के दौरान बनाया गया था इसका इतिहास 8वीं शताब्दी का पौराणिक मंदिर माना जाता है। इसका संबंध महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। 


इस मंदिर के मौजूदा स्वरूप का पता 1947  पुरातत्व विभाग की खुदाई में चला था। इस दौरान यहां 100 प्राचीन मूर्तियां मिली थी। खुदाई के दौरान मिली हुई अधिकतर मूर्तियों को संग्रहालय में रखा गया है। यहां मंदिर में आपको एक गार्डन भी देखने को मिलेगा। इस गार्डन को पिंजौर गार्डन के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि औरंगजेब के सौतेले भाई ने इसे बनवाया था।


पांडवों से भी जुड़ा हैं मदिंर का इतिहास


हरियाणा के जिस पिंजौर शहर में यह मंदिर है उसका पौराणिक संबंध पांडवों से है। कहा जाता है कि पांडव अपने वनवास के दौरान पिंजौर में भी रहे थे। यही उन्होंने मां काली की पूजा और यज्ञ किया था। भीमा देवी के बारे में कहा जाता है कि वो ऋषियों की रक्षा करने के लिए प्रकट हुई थी।


खजुराहो के मंदिरों से मिलती-जुलती वास्तुकला


इस मंदिर का नक्शा पांच मंदिरों को दर्शाता है, जिसमें मुख्य मंदिर भी शामिल है। जो पंचायत वास्तुशिल्प शैली की प्रतिनिधित्व करता है।  इस मंदिर की वास्तु शैली, समकालीन खजुराहो और भुवनेश्वर मंदिरों में दिखाई देने वाली शैली के समान है। भीमा देवी मंदिर की खुदाई के दौरान कई देवी-देवताओं के मूर्ति पाई गई थी। इनमें शिव, पार्वती, विष्णु, गणेश और कार्तिकेय आदि शामिल हैं। पुरातत्वविदों ने मूर्तियों को चार श्रेणियों के तहत वर्गीकृत किया है।


1. हिंदू देवताओं और देवी की मूर्तियां

2. अप्सरा, सहायक, गंधर्व और आकाशीय संगीतकारों की मूर्तियां

3. पशु की आकृति

4. समकालीन समय के कामुक चित्र


भीमा देवी मंदिर कैसे पहुंचे


हवाई मार्ग - यहां का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट चंडीगढ़ है। फिर एयरपोर्ट से आप बस, रिक्शा या टैक्सी से पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग - यहां पर चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन और पंचकुला से भी आसानी से पहुंचा जा सकता है। 

सड़क मार्ग - मंदिर पिंजौर से लगभग 10 किमी दूर, यादविंद्रा गार्डन के पास स्थित है। आप यहां पर निकटतम टर्मिनल सेक्टर 17 से आ सकते हैं।


........................................................................................................
दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी (Door Nagari Badi Door Nagri)

दूर नगरी, बड़ी दूर नगरी
कैसे आऊं मैं कन्हैया,

दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले (Doosron Ka Dukhda Door Karne Wale)

दूसरों का दुखड़ा दूर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम ।

दृष्टि हम पे दया की माँ डालो (Drashti Hum Par Daya Ki Maa Dalo)

दृष्टि हम पे दया की माँ डालो,
बडी संकट की आई घड़ी है ।

धूम मची है धूम माँ के दर (Dhoom Machi Hai Dhoom Maa Ke Dar)

धूम मची है धूम माँ के दर,
धूम मची है धूम ॥

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang