गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता (Gunwan Mere Ganpati Buddhi Ke Hain Data)

गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।

मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ॥


बैठे है ऊँचे आसन डाले तन दुशाला है

वो ही सुनने वाला है वो ही सूंड वाला है ।

गजमुखधर विशाला है गजवदन निराला है

तीनो लोक में देखो जपते जिनकी माला है ।

माता है सती पार्वती पिता भोलाभाला है

वो ही सुनने वाला है पुत्र सूंड वाला है ॥

बिगड़ी बनाने वाला बिगड़ी को बनाता,

आई हर मुसीबत को पल में मिटाता,

है मेरे दाता सबके दाता भाग्य विधाता ॥


करले भक्ति तू मनवा काम तेरे आएगी

फूटी हुई किस्मत भी तेरी बदल जाएगी ।

हर कारज में आते है पहले मेरे गणराजा

देवो के देव महादेवा मेरे गणराजा ।

आवाज में है गणराजा साज में गणराजा

राज में है गणराजा ताज में है गणराजा ॥

लाज में है गणराजा लाज बचाता

भक्तो को थाम लेता दुष्टो को गिराता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्य विधाता ॥


मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता

गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।

मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता

है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ॥

........................................................................................................
करवा चौथ व्रत कथा (Karwa Chauth Vrat Katha)

करवा चौथ की सबसे प्रसिद्ध कहानी के अनुसार देवी करवा अपने पति के साथ तुंगभद्रा नदी के पास रहा करती थीं। एक दिन करवा के पति नदी में स्नान करने गए तो एक मगरमच्छ ने उनका पैर पकड़ लिया और उन्हें जल में खिंचने लगा

कांवड़ सजा के चालो, सावन ऋतू है आई (Kanwar Saja Ke Chalo Sawan Ritu Hai Aayi)

कांवड़ सजा के चालो,
सावन ऋतू है आई,

जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम (Jai Shri Shyam Japo Jai Shri Shyam)

जय श्री श्याम जपो,
जय श्री श्याम,

पूजन गौरी चली सिया प्यारी (Poojan Gauri Chali Siya Pyari)

पूजन गौरी चली सिया प्यारी
पूजन गौरी चली सिया प्यारी

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने