कब लोगे खबर भोलेनाथ,
बड़ी देर भयी बड़ी देर भयी,
कब लोगे खबर भोले नाथ,
चलते चलते मेरे पग हारे,
कब लोगे खबर भोलेनाथ ॥
आया हूँ में भी द्वार तुम्हारे,
अपनी झोली आज पसारे,
खाली जाऊँ भला मै केसे,
तेरेदर से हे भोलेनाथ,
बड़ी देर भयी बड़ी देर भयी ॥
अंजाना हूँ राह दिखा दो,
अब तो बाबा हाथ बढ़ालो,
मोह माया में भटका मैं प्राणी,
नही पाऊ डगर भोलेनाथ,
बड़ी देर भयी बड़ी देर भयी ॥
भक्तो को जो ठुकरावोगे,
आप बबा पछतावोगे,
खुद तुमको मनाना होगा,
रूठ जाऊँ अगर भोलेनाथ,
बड़ी देर भयी बड़ी देर भयी ॥
कब लोगे खबर भोले नाथ
बड़ी देर भयी बड़ी देर भयी,
कब लोगे खबर भोलेनाथ,
चलते चलते मेरे पग हारे,
कब लोगे खबर भोलेनाथ ॥
दरबार तेरा दरबारों में इक खास एहमियत रखता है
उसको वैसा मिल जाता है जो जैसी नीयत रखता है
छूम छूूम छननन बाजे,
मैय्या पांव पैंजनिया।
तीन ध्वजा तीनों लोक से आईं
आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां
पग पग ठोकर खाऊं, चल ना पाऊं, कैसे आऊं मैं घर तेरे।
शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ, शक्ति दे माँ शक्ति दे माँ॥