किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर (Kiya Tap Is kadar Hua Shiv Pe Asar)

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,

शुभ घड़ी आ गई फिर ख़ुशी छा गई,

रूप शिव जी का तेरे तो मन भा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


क्या वो बारात थी नाथो के नाथ की,

शिव से मिलने को गोरा भी बेताब थी,

आरती के दिए फूल माला लिए,

शिव के स्वागत में सारा नगर आ गया,

शिव के स्वागत में सारा नगर आ गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


देव गण झूमते भूत भी नाचते,

इनकी हुंकार सुनके सभी कांपते,

भोले लीला करे सखियाँ सारी डरे,

देखा गोरा ने मन उनका चकरा गया,

देखा गोरा ने मन उनका चकरा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


गोरा सोचे मेरा तो ये शंकर नहीं,

आँखे खोली तो शिव जैसा सुन्दर नहीं,

देखि सुन्दर छवि करते अचरज सभी,

ये चमत्कार कैसा गजब ढा गया,

ये चमत्कार कैसा गजब ढा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


खुश हिमाचल हुए माँ ने तोहफे दिए,

गोरा तैयार थी अब विदा के लिए,

छूटा बाबुल का घर चली शिव के नगर,

शिव की लीला सुनी तो मगन हो गया,

शिव की लीला सुनी तो मगन हो गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥


किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,

शुभ घड़ी आ गई फिर ख़ुशी छा गई,

रूप शिव जी का तेरे तो मन भा गया,

किया तप इंस कदर हुआ शिव पे असर,

तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया ॥

........................................................................................................
दिसंबर में कब है अनंग त्रयोदशी व्रत

प्रदोष व्रत भगवान शिव की पूजा को समर्पित एक पवित्र दिन है। इसे हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को रखा जाता है। मान्यता है कि इस व्रत का पालन करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

जरा इतना बता दे कान्हा, कि तेरा रंग काला क्यों - भजन (Jara Etna Bata De Kanha Tera Rang Kala Kyo)

जरा इतना बता दे कान्हा,
कि तेरा रंग काला क्यों ।

सत नाम का सुमिरन कर ले(Satt Nam Ka Sumiran Kar Le)

सत नाम का सुमिरन कर ले,
कल जाने क्या होय,

बैल दी सवारी कर आया हो (Bail Di Swari Kar Aaya Ho)

बैल दी सवारी कर आया हो
मेरा भोला भंडारी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने