राम तुम्हारा नाम (Ram Tumhara Naam)

राम तुम्हारा नाम

सुखों का सार हुआ


राम तुम्हारा नाम

सुखों का सार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।


हम जैसे भी हैं

राघव उद्धार करो

हमको भी निज चरणों में

स्वीकार करो

हम जैसे भी हैं

राघव उद्धार करो

हमको भी निज चरणों में

स्वीकार करो ।


जब शबरी का बेर

तुम्हें स्वीकार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।


राम अलख से

जन्मों का अंधेर गया

जिस पत्थर पे

राम लिखा वो तैर गया

राम अलख से

जन्मों का अंधेर गया

जिस पत्थर पे

राम लिखा वो तैर गया ।


कौन जगत में राम

तुम जैसा अवतार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।


क्षीर सिंधु में

शेषनाग पर सोये थे

देख हमारी दशा

नयन भर रोये थे

क्षीर सिंधु में

शेषनाग पर सोये थे

देख हमारी दशा

नयन भर रोये थे ।


तुम उतरे जो राम

धरती पर उपकार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।


हम जैसे भी हैं

राघव उद्धार करो

हमको भी निज चरणों में

स्वीकार करो

जब शबरी का बेर

तुम्हें स्वीकार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।


राम तुम्हारा नाम

सुखों का सार हुआ

राम लहर मैं जो डूबा

बस वो ही पार हुआ ।

........................................................................................................
रविवार व्रत कैसे करें?

सनातन धर्म में रविवार के दिन सूर्य देवता की पूजा का बहुत अधिक महत्व बताया गया है। ज्योतिषों के अनुसार भगवान सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है।

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ - शब्द कीर्तन (Mehra Waliya Rakhi Charna De Kol)

मेहराँ वालिया साइयाँ रखी चरना दे कोळ,
रखी चरना दे कोल रखी चरना दे कोल,

हे वीणा वादिनी सरस्वती, हंस वाहिनी(Hey Veena Vadini Saraswati Bhajan)

हे वीणा वादिनी सरस्वती
हंस वाहिनी सरस्वती

माँ तू ही नज़र आये(Maa Tu Hi Nazar Aaye)

मुँह फेर जिधर देखूं माँ तू ही नज़र आये,
माँ छोड़ के दर तेरा कोई और किधर जाये ॥

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।