छोटी होली पर करें ये उपाय

छोटी होली के दिन जरूर करें ये उपाय, आने वाले साल नहीं होगी कोई परेशानी


फागुन मास की पूर्णिमा के दिन छोटी होली मनाई जाती है। इस साल छोटी होली 13 मार्च को मनाई जाएगी और ये मौका अपने घर में खुशहाली लाने का सबसे अच्छा समय है। छोटी होली के दिन होलिका दहन किया जाता है जो बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाता है। इस साल ये दिन गुरुवार को है, जो भगवान विष्णु का दिन है जिन्होंने भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी। तो आइए समझते हैं छोटी होली के कुछ विशेष उपायो को जो आपको भी बुरी नजर से रक्षा करेंगे। 



छोटी होली पर सुख और समृद्धि के उपाय  


  • वर्ष भर सुख और समृद्धि के लिए अपने पूजा स्थल पर घी के दीये जलाएं.
  • छोटी होली के दिन प्रातःकाल भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें तथा उन्हें भोग लगाएं।
  • धूप और कपूर जला कर अपने घर में घुमाएं जिससे घर का वातवारण शुद्ध होगा और नकारात्मक ऊर्जा दूर रहेगी। 
  • नरसिंह स्तोत्र का पाठ करें इससे आप भय से दूर रहेंगे, घर के सभी सदस्यों से से भी ये पाठ करने को कहें।  



छोटी होली पर नीम और लौंग के उपाय 


अगर आप अक्सर बीमार पड़ते हैं, या फिर आपके घर में कोई सदस्य है जिसका स्वास्थ्य खराब रहता है। तो आप उनके हाथों नीम के पत्ते तुड़वा लें और उसे 5 लौंग के साथ एक कागज में रख 7 बार घुमा कर नजर उतार दें। फिर आपके शहर में जहां भी होलिकादहन होता है वहां होली की आग में छोड़ दें। इससे आप के ऊपर से और आपके घर के सदस्यों को लगी बुरी नजर खत्म हो जाएगी और आपको स्वस्थ महसूस होगा। 



छोटी होली पर धन लाभ के उपाय 


छोटी होली के दिन ही होलिकादहन मनाया जाता है, इस दिन आप होलिकादहन के बाद थोड़ी सी राख को अपने घर ले आएं। उसे एक पैकेट या कागज की पुड़िया में रखकर अपने घर की तिजोरी में अगली होली तक के लिए रख दें। ये पूरे साल होने वाली धन हानि से आपको बचाएगा साथ ही आपको पूरे साल लाभ भी देगा। अगर आपका कोई बिजनेस और दुकान है तो आप वहां की तिजोरी में भी होलिकादहन की राख रख सकते हैं इससे धन लाभ होगा। 


........................................................................................................
तमिल हनुमान जयंती कब है

तमिल कैलेंडर के मुताबिक, साल 2024 में हनुमान जयंती 30 दिसंबर को मनाई जाएगी। हनुमान जयंती पहले चैत्र माह की पूर्णिमा को फिर कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है।

लचकि लचकि आवत मोहन (Lachaki Lachaki Awat Mohan)

लचकि लचकि आवत मोहन,
आवे मन भावे

वसंत पूर्णिमा की पौराणिक कथा

वसंत पूर्णिमा की विशेष पूजा से लेकर अन्य धार्मिक गतिविधियों तक, इस पूर्णिमा को वर्षभर में विशेष महत्व दिया जाता है।

भूमि पूजन विधि

किसी भी व्यक्ति के लिए घर उसका मंदिर होता है। इसी कारण से जब वो अपने घर के निर्माण कार्य की शुरुआत करता है, उससे पहले भूमि का पूजन करवाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।