Logo

मार्च में 7 तारीख के बाद नहींं होंगे मांगलिक कार्य

मार्च में 7 तारीख के बाद नहींं होंगे मांगलिक कार्य

होलाष्टक और खरमास का विशेष संयोग, 7 मार्च से नहीं होंगे मांगलिक कार्य


होलिका दहन से पहले 8 दिन होलाष्टक तिथि लगती है जिसमें कोई मांगलिक कार्य नहीं होता है। पुराणिक कथाओं के अनुसार माना जाता है कि यह समय भक्त प्रह्लाद पर किए गए अत्याचारों को दर्शाता है। साथ ही इस समय ग्रह के नक्षत्र भी सही नहीं रहते हैं, जिससे नकारात्मक ऊर्जा बनने का संयोग होता है। इसके बाद खरमास शुरू होता है जिसमें मांगलिक कार्य करना पूरी तरह वर्जित होता है। मान्यताओं के अनुसार जब सूर्य भगवान मीन राशि में प्रवेश करते हैं तब खरमास शुरू होता है, और यह लगभग एक महीने तक रहता है।

कब से शुरू हो रहा है होलाष्टक और खरमास का संयोग


होलाष्टक की शुरुआत फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शुरू होती है और पूर्णिमा के दिन होलाष्टक तिथि खत्म होती है। इस बार यह तिथि 7 मार्च से लेकर 14 मार्च तक पड़ रही है। वहीं अगर बात करें खरमास की, तो यह लगभग एक महीने का होता है, जो इस बार 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक चलेगा। यानी इस साल 7 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक होलाष्टक और खरमास का बनेगा संयोग, जिससे इतने दिन नहीं होंगे कोई मांगलिक कार्य।


होलाष्टक और खरमास के बनने वाले संयोग में न करें ये काम


होलाष्टक और खरमास की तिथियां खास कर ग्रह की परिस्थितियों के अनुसार उत्पन्न होती हैं। हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार सब कुछ ग्रहों की दशा देख कर ही करना चाहिए जिससे वह काम शुभ और सफल हो। इसलिए आइए जानें क्या होलाष्टक और खरमास में नहीं करना चाहिए:

  • हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार इस समय में विवाह करना वर्जित है।
  • सगाई या उससे संबंधित कोई भी समारोह करना।
  • घर खरीदना या गृहप्रवेश पूजा करना।
  • निवेश करना या नया व्यवसाय शुरू करना।
  • कार या कोई भी महत्वपूर्ण वस्तु खरीदना।
  • मुंडन करना या कोई विशेष पूजा करना।

अगर इस समय अति आवश्यक और जरूरी है तो आप भगवान विष्णु का नाम लेकर वह मांगलिक कार्य कर सकते हैं, पर प्रयास करें कि होलाष्टक और खरमास में इन मांगलिक कार्यों को करने से बचें। फिर 14 अप्रैल से कर सकते हैं कोई भी मांगलिक कार्य।

........................................................................................................
डोल ग्यारस 2024: भगवान श्रीकृष्ण की जलवा पूजन से जुड़ा है ये त्योहार, जानें इस दिन का महत्व और पूजा विधि

यह पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को भगवान श्री कृष्ण की पूजा और उत्सव के लिए मनाया जाता है।

परिवर्तनी एकादशी 2024: चातुर्मास के दौरान जब भगवान विष्णु बदलते हैं करवट, जानें इस दिन की पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व

हिंदू धर्म में व्रत और त्योहारों का बहुत महत्व है। हर एक त्योहार और व्रत से जुड़ी कई कथाएं होती हैं, जिन्हें पढ़ने और जानने से व्यक्ति को धार्मिक लाभ होते हैं।

वामन जयंती 2024: राजा बलि को सबक सिखाने के लिए भगवान विष्णु ने लिया था वामन अवतार, भाद्रपद की द्वादशी तिथि को हुआ था जन्म

हिंदू धर्म में भगवान विष्णु त्रिदेवों में प्रमुख और सृष्टी के संचालक या पालनहार के रूप में पूजे जाते हैं।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang