अरे रे मेरा बजरंग बाला (Are Re Mera Bajrang Bala)

अरे रे मेरा बजरंग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है,

कोई कहे बालाजी का,

नाम है महान,

कोई कहे बालाजी,

है वीर बलवान,

कोई कहे रखते है,

सबका ही ध्यान,

कोई कहे पूजता है,

सारा ही जहान,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


अंजनी के लाला की है,

शक्ति विशाल,

पवन दुलारे की है,

भक्ति महान,

चरणों में अर्जी,

जिसने दी डाल,

उसको ही करते है,

बालाजी निहाल,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


राम राम रटते है,

ये तो सुबहो शाम,

राम को ही भजते है,

ये तो आठों याम,

इनके ह्रदय में,

बैठे सियाराम,

राम की सेवा पूजा,

राम का ही काम,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


बालाजी के तन पे है,

चोला लाल लाल,

तन पे सिंदूर लगा,

रंग लाल लाल,

हाथ माहि मोटा मोटा,

घोटा है विशाल,

‘रवि’ कहे इनसे तो,

डरता है काल,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥


अरे रे मेरा बजरंग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है,

कोई कहे बालाजी का,

नाम है महान,

कोई कहे बालाजी,

है वीर बलवान,

कोई कहे रखते है,

सबका ही ध्यान,

कोई कहे पूजता है,

सारा ही जहान,

अरे रे मेरा बजरँग बाला,

सभी का है रखवाला,

दुनिया ने मानी यही बात है ॥

........................................................................................................
जय माता दी गाये जा, मैया को मनाये जा (Jai Mata Di Gaye Ja Maiya Ko Manaye Ja)

जय माता दी गाये जा,
मैया को मनाये जा,

वीर हनुमाना राम का दीवाना (Veer Hanumana Ram Ka Diwana)

छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, वीर हनुमाना राम का दीवाना,

भोलेनाथ की दीवानी, गौरा रानी लागे (Bholenath Ki Deewani Gora Rani Lage)

भोलेनाथ की दीवानी,
गौरा रानी लागे,

पितृ पक्ष की पौराणिक कथा

संतान के द्वारा श्राद्धकर्म और पिंडदान आदि करने पर पितरों को तृप्ति मिलती है, और वे अपनी संतानों को धन-धान्य और खुश रहने का आशीर्वाद देते हैं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने