भोले की किरपा, जिस पर भी रहती है (Bhole Ki Kripa Jis Par Bhi Rahti Hai)

भोले की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

पूछ लो चाहे जाके,

इसके भक्तो से,

मैं नही कहता,

सारी दुनिया कहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥


प्यार का सागर है ये,

करुणा की मूरत है,

साथ है बाबा तो फिर,

किसकी जरुरत है,

मूरत इसकी,

जिसके दिल में होती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥


बाबा के चरणो में,

तीरथ धाम है सारे,

है यही पे स्वर्ग,

आकर देख ले प्यारे,

जिसकी आँखे

इसके चरण को धोती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥


प्रेम से जिसने भी,

बाबा को पुकारा है,

भोले ने आकर,

दिया उसको सहारा है,

भोलेनाथ की माला,

का जो मोती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥


वो है बड़भागी जिसे,

बाबा ने अपनाया,

है मेरे सर पर भी,

उसके प्यार का साया,

‘सोनू’ जिसकी चिंता,

बाबा करते है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥


भोले की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है,

पूछ लो चाहे जाके,

इसके भक्तो से,

मैं नही कहता,

सारी दुनिया कहती है,

भोलें की किरपा,

जिस पर भी रहती है,

उसके घर में सुख की,

गंगा बहती है ॥

........................................................................................................
मैं हार गया जग से, अब तुमको पुकारा है (Main Haar Gaya Jag Se Ab Tumko Pukara Hai)

मैं हार गया जग से,
अब तुमको पुकारा है,

जो सुमिरत सिधि होइ (Jo Sumirat Siddhi Hoi)

जो सुमिरत सिधि होइ गन नायक करिबर बदन ॥
करउ अनुग्रह सोइ बुद्धि रासि सुभ गुन सदन ॥ 1 ॥

किस दिन है चंपा षष्ठी का व्रत

चंपा षष्ठी का पर्व भारत के प्राचीन त्योहारों में से एक है, जो विशेष रूप से भगवान शिव के खंडोबा स्वरूप और भगवान कार्तिकेय की पूजा के लिए समर्पित है। मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को यह व्रत मनाया जाता है।

जगन्नाथ रथ यात्रा क्यों मानते हैं

सनातन धर्म में हिंदू वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है। इस यात्रा को रथ महोत्सव और गुंडिचा यात्रा के नाम से भी जाना जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने