Log on toBhakt Vatsal
Devotee→Pandit ji→वेब स्टोरी
आज का पंचांग
Book PoojaSpecial
भोले की किरपा, जिस पर भी रहती है (Bhole Ki Kripa Jis Par Bhi Rahti Hai)
- होम/
- भजन/
- भोले की किरपा, जिस पर भी रहती है (Bhole Ki Kripa Jis Par Bhi Rahti Hai)
भोले की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे जाके,
इसके भक्तो से,
मैं नही कहता,
सारी दुनिया कहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥
प्यार का सागर है ये,
करुणा की मूरत है,
साथ है बाबा तो फिर,
किसकी जरुरत है,
मूरत इसकी,
जिसके दिल में होती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥
बाबा के चरणो में,
तीरथ धाम है सारे,
है यही पे स्वर्ग,
आकर देख ले प्यारे,
जिसकी आँखे
इसके चरण को धोती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥
प्रेम से जिसने भी,
बाबा को पुकारा है,
भोले ने आकर,
दिया उसको सहारा है,
भोलेनाथ की माला,
का जो मोती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥
वो है बड़भागी जिसे,
बाबा ने अपनाया,
है मेरे सर पर भी,
उसके प्यार का साया,
‘सोनू’ जिसकी चिंता,
बाबा करते है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥
भोले की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है,
पूछ लो चाहे जाके,
इसके भक्तो से,
मैं नही कहता,
सारी दुनिया कहती है,
भोलें की किरपा,
जिस पर भी रहती है,
उसके घर में सुख की,
गंगा बहती है ॥
........................................................................................................- श्री राम स्तुति : श्री रामचन्द्र जी की आरती (Shri Ramchandra Ji Ki Aarti)
- Bhole Baba Ke Bhajan: आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे
- आजा कलयुग में लेके, अवतार ओ भोले (Aaja Kalyug Me Leke, Avtar O Bhole)
- आओ आ जाओ भोलेनाथ (Aao Aa Jao Bholenath)
- अब दया करो हे भोलेनाथ (Ab Daya Karo He Bholenath)
- अजब है भोलेनाथ ये, दरबार तुम्हारा - भजन (Ajab Hai Bholenath Ye Darbar Tumhara)
- बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला (Bada Hai Dayalu Bhole Nath Damaru Wala)
- बाँधु जिसपे राखी, वो कलाई चाहिए (Bandhu jispe Rakhi wo Kalai chahiye)
- बम बाज रही भोले की, चारों दिशाएं - भजन (Bam Baj Rahe Bhole Ki Charo Dishaye)
- बता मेरे भोले बाबा रे, तेरी कैसे महिमा गाऊं (Bata Mere Bhole Baba Re Teri Kaise Mahima Gaun)
- बम बम भोले बोल योगिया:शिव भजन (Bam Bam Bhole Bol Jogiya)
- भभूती रमाये बाबा भोले नाथ आए(Bhabhuti Ramaye Baba Bholenath Aaye)
- भस्म तेरे तन की, बन जाऊं भोलेनाथ (Bhasm Tere Tan Ki Ban Jau Bholenath)
- भए प्रगट कृपाला दीनदयाला (Bhaye Pragat Kripala Din Dayala)
- भोले की किरपा, जिस पर भी रहती है (Bhole Ki Kripa Jis Par Bhi Rahti Hai)
- भोले की किरपा से हमरे, ठाठ निराले है (Bhole Ki Kripa Se Hamare Thaat Nirale Hai)
- भोले की सवारी देखो आई रे (Bhole Ki Sawari Dekho Aayi Re)
- भोले मेरी नैया को भाव पार लगा देना (Bhole Meri Naiya Ko Bhav Paar Laga Dena)
- भोले ने जिसे चाहा, मस्ताना बना डाला (Bhole Ne Jise Chaha Mastana Bana Dala)
- भोले ओ भोले आया दर पे (Bhole O Bhole Aaya Dar Pe)