Logo

हे शिव शंकर भोले बाबा, मैं तेरे गुण गाऊं(Hey Shiv Shankar Bhole Baba, Main Tere Gun Gaoon)

हे शिव शंकर भोले बाबा, मैं तेरे गुण गाऊं(Hey Shiv Shankar Bhole Baba, Main Tere Gun Gaoon)

हे शिव शंकर भोले बाबा,

मैं तेरे गुण गाऊं,

ऐसा वर दे इन चरणों में,

ऐसा वर दे इन चरणों में,

सगरे जनम बिताऊं,

हे शिव शंकर भोलें बाबा,

मैं तेरे गुण गाऊं ॥


सोऽहं कहके मैं जन्मी थी,

तूने शिवम बताया,

धन्य भया ये जीवन मेरा,

सारा भरम मिटाया,

किरपा कर तू कर दे मुझपे,

किरपा कर तू कर दे मुझपे,

भव सागर तर जाऊं,

हे शिव शंकर भोलें बाबा,

मैं तेरे गुण गाऊं ॥


द्वंद्व द्वेष सब मिट गए मेरे,

द्वार पे आके तेरे,

जन्म जन्म की धुंध छटी है,

पाप कटे है मेरे,

कुछ ऐसा कर दे हे भोले,

कुछ ऐसा कर दे हे भोले,

परम शांति मैं पाऊं,

हे शिव शंकर भोलें बाबा,

मैं तेरे गुण गाऊं ॥


सदा मांगती रही मैं तुझसे,

ऋणी रही मैं तेरी,

दयानिधि कल्याण करो अब,

सुन लो विनती मेरी,

मेरे सर पे ऋण है तेरा,

मेरे सर पे ऋण है तेरा,

कैसे उसे चुकाऊं,

हे शिव शंकर भोलें बाबा,

मैं तेरे गुण गाऊं ॥


हे शिव शंकर भोले बाबा,

मैं तेरे गुण गाऊं,

ऐसा वर दे इन चरणों में,

ऐसा वर दे इन चरणों में,

सगरे जनम बिताऊं,

हे शिव शंकर भोलें बाबा,

मैं तेरे गुण गाऊं ॥

........................................................................................................
फरवरी 2025 मासिक राशिफल

नए साल की शुरुआत के साथ, कई लोग अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तनों की उम्मीद करते हैं। फरवरी का महीना कई राशियों के लिए नए अवसर और सफलताएं लेकर आ सकता है।

फरवरी 2025 लव राशिफल

फरवरी माह में प्यार और रोमांस का माहौल होने वाला है। यह माह उन लोगों के लिए विशेष है जो अपने प्रेम जीवन में नए अनुभव और अवसर की तलाश में हैं।

फरवरी 2025 करियर/जॉब राशिफल

फरवरी माह की शुरुआत हो चुकी है और सभी लोग अपने करियर और जीवन में आगे बढ़ने के लिए नए अवसरों की तलाश में हैं। यदि आप अपने करियर में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकता है।

फरवरी 2025 स्वास्थ्य राशिफल

ज्योतिष के अनुसार, फरवरी माह में 6 राशि वालों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इन राशियों में मिथुन, कर्क, कन्या, मकर, मीन और तुला राशि शामिल हैं।

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeAartiAartiTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang