नवीनतम लेख
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
रजनी बीती भोर भयो है,
घर घर खुले किवारे ।
गोपी दही मथत सुनियत है,
कंगना के झनकारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
उठो लालजी भोर भयो है,
सुर नर ठाढे द्वारे ।
ग्वाल बाल सब करत कुलाहल,
ग्वाल बाल सब करत कुलाहल,
जय जय शब्द उचारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
माखन रोटी हाथ में लीजे,
गौवन के रखवारे ।
मीरा के प्रभु गिरिधर नागर,
सरन आया को तारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
जागो वंशीवारे ललना,
जागो मोरे प्यारे ।
Movie: Meera (1979)
Music Director: Pt. Ravi Shankar
Singers: Vani Jairam
Director: Gulzar
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।