Logo

जपा कर बैठ कर बन्दे, राम का नाम प्यारा है (Japa Kar Baith Kar Bande Ram Ka Naam Pyara Hai)

जपा कर बैठ कर बन्दे, राम का नाम प्यारा है (Japa Kar Baith Kar Bande Ram Ka Naam Pyara Hai)

जपा कर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है,

राम का नाम प्यारा है,

प्रभु का नाम प्यारा है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥


छुआई चरण रज अपनी,

अहिल्या भव से तारी थी,

पति के श्राप से भक्तो,

बनी पत्थर बेचारी थी,

चरण रज उसको दी अपनी,

हाँ कष्टों से उबारा है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥


पिता के वचनो को माना,

प्रभु जी गंगा आए थे,

प्रभु के पग पखारे थे,

चरणामृत केवट पाए थे,

बिठाया नाव में अपनी,

हाँ गंगा पार उतारा है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥


भगत शबरी की कुटिया में,

प्रभु भाई सहित आए,

बेर झूठे माँ शबरी के,

हाथ से प्रभु जी थे खाए,

माँ शबरी का किया कल्याण,

प्रभु जी बने सहारा है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥


राम के नाम का चन्दन,

श्री हनुमत ने लगाया है,

प्रभु जी ह्रदय लगाए थे,

भरत के सम बताया है,

चिर के सीना दिखलाया,

सभी ने दर्श पाया है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥


जपा कर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है,

राम का नाम प्यारा है,

प्रभु का नाम प्यारा है,

जपाकर बैठ कर बन्दे,

राम का नाम प्यारा है ॥

........................................................................................................
जय गणेश गणनाथ दयानिधि (Jai Ganesh Gananath Dayanidhi)

गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥

जय गणेश जय गजवदन, कृपा सिंधु भगवान (Jai Ganesh Jai Gajvadan Kripa Sindhu Bhagwan)

जय गणेश जय गजवदन,
कृपा सिंधु भगवान ।

जय गणेश जय मेरें देवा (Jai Ganesh Jai Mere Deva)

वक्रतुण्ड महाकाय,
सूर्यकोटि समप्रभ,

जय गणेश काटो कलेश (Jai Ganesh Kato Kalesh)

विघ्नहरण मंगलकरण,
गौरी सुत गणराज,

यह भी जाने

संबंधित लेख

HomeBook PoojaBook PoojaTempleTempleKundliKundliPanchangPanchang