जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,
दुनिया में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ॥
अयोध्या भी सजा दी है,
काशी भी सजा दी है,
मेरे श्याम कृपा कर दो,
घनश्याम कृपा कर दो,
मथुरा भी सजाएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ॥
भगवा है चोला जिनका,
बस राम की बात करे,
हिन्दू है हिन्दू हम,
बस राम की बात करे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ॥
ऊपर से नहीं है राम,
अंदर से राम के है,
बस इसीलिए योगी,
बन्दे कमाल के है,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ॥
योगी जी आए है,
योगी ही आएँगे,
संतो की नगरी को,
बाबा जी चलाएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे ॥
जो राम को लाए है,
हम उनको लाएंगे,
दुनिया में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे,
यूपी में फिर से हम,
भगवा लहराएंगे। ॥
मेरा शिव भोला भंडारी,
जटाधारी अमली,
मेरा छोड़ दे दुपट्टा नन्दलाल,
सवेरे दही लेके आउंगी,
मेरा छोटा सा संसार,
हरी आ जाओ एक बार,
मेरा दिल तो दीवाना हो गया, मुरली वाले तेरा,