कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,
कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,
कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,
कब तुम कृपा करोगी ॥
मेरो मन नित चलत कुमारग,
मेरो मन नित चलत कुमारग,
कब दुख दाह हरोगी श्री राधा रानी,
कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,
कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,
कब तुम कृपा करोगी ॥
अति दुर्गम भव जाल बंध्यो मैं,
अति दुर्गम भव जाल बंध्यो मैं,
निज शरणही कब लोगी श्री राधा रानी,
कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,
कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,
कब तुम कृपा करोगी ॥
वृन्दावन की आस रावरी,
दर्शन कब तुम दोगी श्री राधा रानी,
कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,
कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,
कब तुम कृपा करोगी ॥
कब तुम कृपा करोगी श्री राधा रानी,
कब तुम कृपा करोगी मेरी लाड़ो प्यारी,
कब तुम कृपा करोगी श्री श्यामा प्यारी,
कब तुम कृपा करोगी ॥
नवरात्रि के नौवें दिन को महानवमी कहा जाता है। इस सभी प्रकार की सिद्धियों की दात्री, मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन माता के भक्त विशेष पूजा विधि के साथ मां का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। साथ ही इस दिन कन्या पूजन और हवन का भी विशेष आयोजन होता है। इस माध्यम से भक्त अपने जीवन में सफलता, शांति, और समृद्धि की कामना और प्राप्ति करते हैं।
माता के सप्तम स्वरूप के रूप में मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इनकी पूजा से शक्ति की प्राप्ति होती है। माता के कालरात्रि पूजा की नवरात्रि की सप्तमी तिथि को की जाती है, इस दिन घरों में अपने अपने कुल देवी-देवता की पूजन होती है और साथ ही ये दिन सप्त मातृकाओं की पूजा का भी है।
भारतीय परंपरा में विजयादशमी भगवान श्रीराम की लंका अधिपति रावण के ऊपर विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाने वाला उत्सव है।
नवरात्रि मतलब देवी आराधना के नौ पवित्र दिन। इन नौ दिनों तक भक्त मैया की आराधना करते हैं और आखिरी में मैय्या रानी की प्रतिमा का विसर्जन करते हैं।